अनंत चेतना/बालाघाट
गर्मियों की छुट्टी में ज्यादातर लोग अपने परिवार के साथ देश के विभिन्न स्थानों में घूमने फिरने के लिए जाते हैं। वहीं गर्मियों के दौरान देशभर में शादियों का सीजन रहता है जिसके चलते अक्सर ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है। जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों के साथ साथ सुविधाओं का भी सामना करना पड़ता है ।यात्रियों को प्रतिवर्ष होने वाली इन्ही परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने समर ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। जहां न सिर्फ समर ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है बल्कि इस ट्रेन को बालाघाट रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने का भी निर्णय रेलवे द्वारा दिया गया है। जिसका टाइम टेबल भी पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा जारी कर दिया गया है। जारी किए गए टाइम टेबल के मुताबिक समर स्पेशल ट्रेन जबलपुर से मदुरै जंक्शन के बीच चलाई जाएगी।जिसका स्टॉपेज बालाघाट स्टेशन में होने के चलते जिलेवासियों को भी इन ट्रेन का लाभ मिलेगा।
बालाघाट में रुकेगी सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे ने जिलेवासियों को एक नई सौगात दी है,रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश में भीड़ को कम करने का लिए गाड़ी संख्या 02122 और 02121 जबलपुर- कन्याकुमारी-जबलपुर के बीच अप्रैल से जुलाई तक के लिए 15-15 ट्रिप सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया था। इसमें संशोधन कर अब इस स्पेशल ट्रेन को जबलपुर से मदुरै जंक्शन के बीच चलाया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन जबलपुर से रवाना होकर नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया, बल्लारशाह व चेन्नई एग्मोर स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी। आपको बताए कि विगत कई वर्षो से जबलपुर- बालाघाट- गोदिया के लिए सीधी रेल सेवा की मांग जिले की जनता के द्वारा की जा रही थी, जिसके तहत अब तक रीवा इतवारी स्पेशल ट्रेन सहित जबलपुर-इतवारी पैसेंजर ट्रेन ही जिलेवासियों को मिली थी लेकिन अब जबलपुर- मदुरै जंक्शन स्पेशल ट्रेन के प्रारंभ होने से जिले वासियों का जबलपुर तक का सफर और भी आसान हो जायेगा ।
टाईम टेबल जारी रेलवे द्वारा जारी पत्र के अनुसार गाड़ी संख्या 02122 जबलपुर-मदुरै जंक्श स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरूवार को 18 अप्रैल से 25 जुलाई तक जबलपुर स्टेशन से शाम 4.25 बजे प्रस्थान कर नैनपुर 7.14 बजे, बालाघाट 8.45 बजे,- गोंदिया 9.30 बजे पहुंचकर अगले दिन बल्लारशाह 2.10 बजे पहुंचकर विजयवाड़ा, चेन्नई एग्मोर होते हुए शनिवार रात 12.15 बजे मदुरे जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 02121 मदुरै जंक्शन जबलपुर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 20 अप्रैल से 27 जुलाई तक मदुरै जंक्शन स्टेशन रात्रि 11.35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह चेन्नई एग्मोर 7.10 बजे,- बल्लारशाह 10.10 बजे पहुंचकर तीसरे दिन गोंदिया दो बजे, बालाघाट 2.43 बजे, नैनपुर 4.05 बजे और सोमवार को 7.40 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।