सुरक्षा बल व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कुकर बम के साथ साबुन, चावल जैसी सामग्री बरामद

Spread the love

अनंत चेतना/बालाघाट/रंजित बोपचे

जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत चकरवाहा जंगल क्षेत्र में गुरुवार सुबह सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (एक्सचेंज आफ फायर) हो गई। बताया गया कि विस्तार प्लाटून-2 तथा विस्तार प्लाटून-3 के माओवादियों द्वारा सर्चिंग पार्टी पर फायरिंग शुरू की गई थी। पुलिस सर्चिंग पार्टी की ओर से जवाबी फायरिंग की गई। दोनों तरफ से लगभग 10 से 15 राउंड फायर होने की पुष्टि पुलिस ने की है। मुठभेड़ की घटना गुरुवार सुबह 8.30 से नौ बजे के बीच की बताई गई है। बुधवार को गढ़ी थाना क्षेत्र के रनवाही, मराडबरा, पटवा, सूपखार के जंगल क्षेत्र में 15-20 नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर कोबरा 207 और हाकफोर्स की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्चिंग अभियान में निकली थी, लेकिन अगले दिन गुरुवार को नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग के बाद नक्सली घन जंगल का फायदा उठाकर भाग गए। इस मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के घायल होने की संभावना पुलिस ने जताई है।

घटना के तुरंत बाद सुरक्षा बल ने घटनास्थल पर सर्चिंग की, जिसमें मौके से कुकर बम, नक्सली टेंट, बैटरी, वायर, डायरी, दवाइयां, कुल्हाड़ी, खाना बनाने के बर्तन, आलू, चावल, कपड़े धोने की साबुन, तिरपाल सहित भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई है। बालाघाट पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में गहन सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया गया है, जिसमें सुरक्षा बल के 300 जवान तैनात किए गए हैं। आने वाले दिनों में भी ये सर्चिंग अभियान जारी रहेगा।