दिपावली 2024 : क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधियों ने दी दिपावली के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं

Spread the love

जनचेतना/गोंदिया/सचिन बोपचे

दिपावली का पर्व प्रतिवर्ष पुरे हिन्दुस्तान में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. दीपावली के पावन पर्व अनेक जनप्रतिनिधी अपने क्षेत्र के नागरिको को और जनता को शुभकामनाएं देते है. आज के ज़माने में शुभकामनाएं देने के अनेक संसाधन व्याप्त है. पहले के ज़माने में इतने संसाधन नही होते थे. आज अनेक माध्यम से शुभकामनाएं देते है. दीपावली का त्यौहार यह हिंदू संस्कृती का प्रमुख त्यौहार माना जाता है. गौरतलब है कि दिवाली हिंदू धर्म के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है, लोग सालभर इस पर्व का इंतजार करते हैं और इस त्योहार को खूब उमंग और उत्साह के साथ मनाते हैं। आज भी दिवाली का ऐसा ही जश्न देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही त्योहार की बधाइयों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। नीचे अनेक जनप्रतिनिधियों ने शुभकामनाएं दी है.