रामनगर, सूर्याटोला में जनता के विधायक की धमाकेदार चुनावी जनसभाएं..
जनचेतना/गोंदिया/सचिन बोपचे
गोंदिया शहर के रामनगर बाजार चौक, सूर्याटोला परिसर में जनता के विधायक एवं महायुति से भाजपा प्रत्याशी विनोद अग्रवाल की धमाकेदार जनसभा में सैकड़ों की संख्या में नागरिकों ने उपस्थिति दर्ज की। अपने चुनावी सम्बोधन में महायुति प्रत्याशी विनोद अग्रवाल ने कहा, एक मनोरोगी, स्वयंघोषित महापुरुष छोटे ओवर ब्रिज के टूटने पर राजनीति कर रहे है। आखरी चुनाव बोलकर जनता में भ्रामक प्रचार कर झूठी बातों का पुलिंदा गढ़ रहे है। मैं जनता को बताना चाहूंगा कि पुराना अंग्रेज कालीन ब्रिज जो जीर्ण होने पर तोड़ा गया उसे हम दर्जेदार बनाने हेतु प्रयास कर रहे है। ये ओवर ब्रिज ढाई सौ दिनों में बनें इसका प्रयास जारी है। हम इस ब्रिज को 40 फिट चौड़ा बनाएंगे। जिस कांग्रेसी नेता ने बेमतलब का बेतरतीब पुल का निर्माण कराकर जनता को संकट में डाला ऐसा ब्रिज हम निर्माण नही होने देंगे। बल्कि स्वयंघोषित कांग्रेसी नेता द्वारा बनाया गया नागमोड़ी पुल को तोड़कर भी हम नया चौड़ा और पुराने ब्रिज की तरह ब्रिज बनाने का प्रयत्न करेंगे।
विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा, हम गोंदिया शहर को मेट्रो सिटी बनाने के तर्ज पर संकल्पित होकर कार्य कर रहे है। 70 करोड़ रुपये की निधि से दर्जेदार सड़कों का निर्माण होने जा रहा है। बड़े शहरों की तर्ज पर सड़कों की खुदाई न हो इस हेतु नाली किनारे विकल्प तैयार करने का मसौदा तैयार किया गया है। शहर में सिटी सर्वे का कार्य जारी है। आबादी, अतिक्रमण वालों को जमीन का अधिकार मिले, दस्तावेज मिले इस पर कार्य जारी है। शहर में 24 घँटे शुद्ध पीने का पानी मिले इसके लिए 200 करोड़ की योजना मंजूर करायी। 400 करोड़ का डांगोरली बैराज मंजूर कराया। दोनों योजनाओं से पीने का पानी भरपुर मात्रा मिले ऐसी व्यवस्था हमनें की है।
हमनें बुनियादी विकास के साथ हर समाजवर्ग का, आम आदमी का विकास करने का प्रयास किया। दिव्यांगजनों की बैटरी चलित ई रिक्शा दिया, 50 हजार नए राशन कार्ड बनाकर राशन का लाभ देने का प्रयास किया। नगर परिषद की स्कूलों की व्यवस्था कैसे सुधरे, बेहतर शिक्षा कैसे प्राप्त हो इस हेतु निजी संस्थाओं के माध्यम से इन्हें पुनर्जीवित करने की हमारी कोशिश जारी है। टीबी टोली में 200 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल मंजूर कराया। गोंदिया शहर में 10 हेल्थ सेंटर की शुरुआत करायी। सुभाष गार्डन को आधुनिक बनाने हेतु निर्माण कार्य जारी है। इतना ही नही सभी समाज वर्ग हेतु, मंदिर, मदरसे, बुद्ध विहार, कब्रिस्तान, श्मशान घाट, समाज भवन पर निधि खर्च कर समाज को विकास की धरा में लाने का प्रयास किया।
जनता ने 27 साल एक स्वयंघोषित महापुरुष को मौका दिया, पर उसने जनता के आंसू पोछने की बजाए खुद का और परिवार का विकास किया। आज वही कांग्रेसी नेता विकास के नाम पर, आखरी चुनाव बोलकर गली गली घूम रहा है। जो आदमी आखरी चुनाव बोलकर लड़ता है वो कभी किसी का भला और विकास कर सकता है क्या.? वो तो सिर्फ यही चाहेगा कि उसका और उसके परिवार का भला हो। ऐसे लोगो से सावधान रहने की जरूरत जनता को है।
हमने लाडली बहन योजना लायी, श्रावण बाल और संजय गांधी निराधार योजना में पांच सालों में 20 हजार नए लाभार्थी जोड़कर उनको लाभ देने का कार्य किया। 1000 रुपये से 1500 रुपये प्रतिमाह देने का निर्णय कराया। महायुति सरकार आएगी तो लाडली योजना और वृद्ध पेंशन योजना में सभी को 2100 रुपये प्रतिमाह देने की हमारी गारंटी है। घरेलू बिजली बिल में 30 प्रतिशत की सब्सिडी भी महायुति सरकार देगी ये हमारा वादा है। राज्य में महायुति सरकार को बहुमतों से पुनः स्थापित करने आगामी 20 नवंबर को भाजपा के कमल को आशिर्वाद देने की अपील भाजपा प्रत्याशी विनोद अग्रवाल ने की।
चुनावी सभा में नप के पूर्व अध्यक्ष अशोक इंगले, दिनेश दादरीवाल, भरत भैया क्षत्रिय, सुनील केलनका, अमित भैया झा, शिव शर्मा, धर्मेश (बेबी) अग्रवाल, घनश्याम पानतवने, कशिश जायसवाल, संजू कुलकर्णी, राजू भैया नोतानी, नानू भैया मुदलियार, जयंतजी शुक्ला, संजू भैया श्रीवास्तव, राजकुमारजी तिवारी, पप्पू जी अरोरा, मौसमी सोनछात्रा, भावनाताई कदम, रतन वासनिक, नागों बंसोड़, धर्मिष्ठा सेंगर, बापी लांजेवार, श्रीस तांडेकर, शालिनी ताई डोंगरे, सैय्यद असलम भाई, मुश्ताक भाई, अहमदजी मनियार, बाबाभाई, निसार भाई, डेलीरामजी गौतम, विजय बिड़कर, मूलचंदजी रहांगडाले, पटले, धनलाल रहांगडाले, दत्ता बाहेकर, खेमचंद शेंडे, सहित सैकड़ो महिला-पुरूष और युवाओं की उपस्थिति रही।