मुरलीखाम से पंढरापानी पहुंच मार्ग पर बन रहे पुल निर्माण कार्य में बरती जा रही है अनियमितता –  विधायक अनुभा मुंजारे

Spread the love

 अनंत चेतना/बालाघाट/तुलसी बघेले

 नगर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत औल्याकन्हार के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुरलीखाम से पंढरापानी पहुंच मार्ग स्थित नाले में करीब ३ करोड़ रूपयों की लागत से नवीन पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसकी गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों के द्वारा पूर्व में क्षेत्रीय विधायक से शिकायत भी की गई थी। साथ ही समाचार अखबारों में निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर समाचार भी प्रकाशित किया गया था और लगातार ग्रामीणों के द्वारा क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे से शिकायत भी की जा रही थी। ग्रामीणों की शिकायत एवं अखबार में समाचार प्रकाशित होने के बाद बालाघाट विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे २० अप्रैल को मुरलीखाम एवं पंढरापानी पहुंच मार्ग के नाले पर बन रहे पुल का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान श्रीमती मुंजारे ने देखा कि पुल निर्माण कार्य में घटिया मटेरियल का उपयोग कर भारी अनियमितता बरती जा रही है।

जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल निर्माण कार्य बंद करने की बात कही और पुल निर्माण कार्य एजेेंसी के ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करवाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये एवं कार्य में सुधार नही आने पर कार्यवाही किये जाने की बात भी कही। आपकों बता दें कि ग्राम मुरलीखाम से पंढरापानी पहुंच मार्ग के बीच स्थित नाले पर बने पुल विगत वर्ष हुई तेज बारिश व नाले में बाढ़ आने से पुल क्षतिग्रस्त हो गया था और पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद निर्माण कार्य नही होने से ग्रामीणजनों को आने-जाने में खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। साथ ही दोनों ग्रामों के ग्रामीणजनों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी भी शासन-प्रशासन को दी थी। जिसके बाद नवीन पुल निर्माण के लिए करीब ३ करोड़ रूपये की राशि शासन स्तर से स्वीकृत हुआ है और उक्त राशि से निर्माण कार्य जनवरी माह से किया जा रहा है परन्तु यह निर्माण कार्य ठेकेदार के द्वारा कछुआ गति से किया जा रहा है साथ ही घटिया मटेरियल का भी उपयोग कर भारी अनियमितता बरती जा रही है जिससे पुल जल्द खराब हो जायेगी। वहीं ग्रामीणों का भी कहना है कि ठेकेदार के द्वारा इस पुल निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है और पुल निर्माण में जिस तरह का मटेरियल उपयोग किया जा रहा है वहां बेहद ही घटिया मटेरियल है जिससे पुल गुणवत्तापूर्ण नहीं बन पायेगा और कम समय में क्षतिग्रस्त हो जायेगा इसलिए गुणवत्तापूर्ण कार्य होना चाहिए। ग्रामीणों के द्वारा पुल निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण नही होने की शिकायत बालाघाट विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे से की गई थी।

जिसके बाद २० अप्रैल को विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे अपने समर्थकों के साथ निर्माण स्थल पहुंचकर ग्रामीणों की मौजूदगी में पुल का निरीक्षण किया जिसमें उन्होने पाया कि मिट्टीयुक्त रेत का उपयोग किया जा रहा है। साथ ही निर्माण कार्य में अनियमितता भी बरती जा रही है जिस पर उन्होने विभागीय अधिकारी एवं ठेकेदार के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य में सुधार कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की बात कही है। ग्रामीणों ने बताया कि पुल क्षतिग्रस्त होने के दो साल बाद करोड़ों रूपयों की लागत से मुरलीखाम से पंढरापानी पहुंच मार्ग स्थित नाले पर पुल का निर्माण किया जा रहा है परन्तु ठेकेदार के द्वारा पुल निर्माण में सीमेंट कम और रेत अधिक डाली जा रही है जिससे पुल मजबूत नही बन पायेगा और तेज बारिश में पुन: पुल क्षतिग्रस्त हो सकता है। जबकि इस पुल के ऊपर आधा दर्जन से अधिक ग्रामों के ग्रामीणजन व स्कूली बच्चें आना-जाना करेगें इसलिए हमारी मांग है कि शासन की करोड़ों रूपये की राशि का सही उपयोग कर गुणवत्तापूर्ण पुल का निर्माण कार्य किया जाये ताकि लंबे समय तक मजबूती के साथ पुल टीक सके।