अनंत चेतना/बालाघाट/रंजित बोपचे
कटंगी थाना के ग्राम कोसमी में 19 अप्रैल की सुबह सात बजे कुएं में एक व्यक्ति का शव मिला। जिसकी पहचान धनराज वाघाड़े 40 वर्ष ग्राम देवरी पुलिस चौकी महकेपार के रूप में की गई। वहीं अंसेरा में 54 वर्षीय व्यक्ति की कुएं के पानी में डूबने से मौत हो गई।
सुबह देखा तो धनराज नहीं दिखाई दिया
धनराज वाघाड़े अपनी पत्नी के साथ 18 अप्रैल की शाम पांच बजे मोटर साइकिल से कटंगी थाना के ग्राम कोसमी अपने मामा ससुर कुंजीलाल गाते की बेटी रिश्ते में साली की शादी में आया हुआ था, जहां पर ग्राम पंचायत समतपुरी से बरात आई थीं। ग्रामीणों के अनुसार, रात्रि करीब नौ बजे धनराज द्वारा शादी में भोजन भी किया। जिसके बाद कार्यक्रम चलते रहे और सुबह जब देखा तो धनराज नहीं दिखाई दिया।
जिस घर में शादी थी, उस के समीप ही है कुआं
दुल्हन विदाई होने के बाद सुबह सात बजे ग्रामीणों ने जिस घर में शादी थी, उस घर के समीप महेश नेवारे के कुएं में उसका शव देखा। जिसकी सूचना सरपंच पति नंदकिशोर बिसेन ने कटंगी थाना में दी गई। ग्रामीणों की मदद से धनराज की लाश को कुएं से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई पूरी की। शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया।
किसी पर संदेह नहीं है और ना ही मृतक का किसी से विवाद हुआ था
बताया गया कि लगभग तीन साल पहले ही शादी हुई थी और कोई बच्चे भी नहीं थे। जिस कुएं में उसका शव मिला है उस कुएं की बाउंड्रीवाल में सिर के बाल तथा माथे पर भी चोट के निशान हैं। कुआं चारों ओर से बंद है, ऐसे में वह कैसे गिरा जांच का विषय है। मृतक की पत्नी और स्वजनों का कहना है कि उन्हें किसी पर संदेह नहीं है और ना ही मृतक का किसी से विवाद हुआ था।
कुएं में डूबने से मौत, जांच में जुटी पुलिस
इंद्रकला पति स्व. रमेश पगाड़े ने पुलिस को सूचना दी कि रमेश पिता रामदयाल पगाड़े निवासी वार्ड नंबर छह अंसेरा की ग्राम के ही कुएं के पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके स्थल पर पहुंचकर शव बरामद किया और पंचनामा कार्रवाई की। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।