जनचेतना/नागपूर/दिलीप तराळेकर
नवरात्रि के समय कई व्रती फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो रहे हैं। मिलावटखोर व्रत रखने वालों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। ताजा मामला महाराष्ट्र के नागपुर में देखने को मिला। नागपुर के कोराडी के महालक्ष्मी जगदंबा मंदिर में कार्यरत 20 से ज्यादा कर्मचारी सिंघाड़े के आटे की बनी पूरियां खाकर बीमार हो गए। इससे मंदिर परिसर में अफरातफरी मच गई। बीमार लोगों को एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया।