जनचेतना/देश/राजकारण/सचिन बोपचे
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में सभी राजनीतिक दल जुटे हुए हैं। कुछ ही दिनों के बाद पहले चरण का चुनाव भी होना है। वहीं चुनाव से पहले कई दलों ने अपना घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है। इन सबके बीच सूत्रों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी 14 अप्रैल को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। इसे लेकर पीएम मोदी की हाई लेवल बैठक भी होनी है। बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र को लेकर बैठक करेगी। इस बैठक में पीएम के साथ मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण और अश्विनी वैष्णव भी होंगे। बैठक में ही बीजेपी के घोषणा पत्र को अंतिम रूप दिया जाएगा।
बता दें कि हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव घोषणा पत्र समिति का गठन किया था। इस समिति में कुल 27 लोगों को शामिल किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया। वहीं निर्मला सीतारमन को समिति का संयोजक जबकि पीयूष गोयल का इस समिति का सह-संयोजक बनाया गया है। इनके अलावा इस समिति में 24 लोग सदस्य के रूप में शामिल किया गया।
समिति में 24 सदस्य शामिल
बीजेपी की घोषणा पत्र समिति के सदस्यों की बात करें तो इसमें 24 सदस्यों के नाम शामिल किए गए हैं। इसमें अर्जुन मुंडा, भूपेंद्र यादव, अर्जुनराम मेघवाल, किरेन रिजीजू, अश्विनी वैष्णव, धर्मेद्र प्रधान, भूपेंद्र पटेल, हिमंता विश्वसरमा, विष्णुदेव साय, मोहन यादव, शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे, स्मृति ईरानी, जुएल ओराम, रविशंकर प्रसाद, सुशील मोदी, केशव प्रसाद मौर्य, राजीव चंद्रशेखर, विनोद तावड़े, राधामोहन दास अग्रवाल, मनजिंदर सिंह सिरसा, ओपी धनखड़, अनिल एंटनी, तारीक मंसूर इस समिति के सदस्य हैं।
बीजेपी ने 400 पार का रखा लक्ष्य
दरअसल, एक तरफ जहां सभी दल जनता को लुभाने के भरसक प्रयास में जुटे हुए हैं, तो वहीं भाजपा भी अपनी पूरी तैयारी में है। भारतीय जनता पार्टी जल्द ही अपना घोषणा पत्र भी जारी कर सकती है। बता दें कि भाजपा इस बार ‘अबकी बार 400 पार’ के नारे के साथ चुनावी मैदान में उतर रही है।