शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने लोकल ट्रेन में यात्रा

Spread the love

जनचेतना/देश/राजकीय/राहुल हटवार

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे अपनी पालघर यात्रा के दौरान लोकल ट्रेन में यात्रा की. इस यात्रा के दौरान उनके साथ शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत भी साथ में नजर आ रहे हैं. पालघर भोइसर की सभा को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने सवाल पूछा कि बीजेपी बताए उसने दस सालों में क्या किया? महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे बीजेपी पर हमला बोलते हुए आगे कहा, “एक पार्टी, एक व्यक्ति की सरकार तानाशाही है. अगर हमारी आज़ादी नहीं रहेगी तो भारत मां भी सवाल पूछेगी.”

उद्धव ठाकरे ने की लोकल ट्रेन में यात्रा

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के नेताओं का प्रचार अभियान जोर शोर से जारी है. पालघर सफर के दौरान शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे लोकल ट्रेन में यात्रा करते हुए देखे गए. शिवसेना (यूबीटी) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”पालघर लोकसभा में महाविकास अघाड़ी की आधिकारिक उम्मीदवार भारती कामडी के प्रचार के लिए आज बोईसर के सौर गॉड मैदान में एक सार्वजनिक बैठक आयोजित की गई.”

‘बीजेपी की इस बार हार जरुर होगी’

शिवसेना (यूबीटी) ने आगे कहा कि पार्टी प्रमुख उद्धव साहेब ठाकरे ने सत्ता पक्ष को ललकारते हुए यह संदेश दिया कि हम लड़ने के लिए तैयार हैं.  सरकार की तानाशाही के खिलाफ एकजुट हुए भूमिपुत्रों और महाराष्ट्र प्रेमियों की एकता कह रही थी कि इस बार बीजेपी की हार जरूर होगी. पालघर भोइसर में जनसभा के दौरान शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक पार्टी, एक व्यक्ति की सरकार तानाशाही है. अगर हमारी आज़ादी नहीं रहेगी तो भारत मां भी सवाल पूछेगी.

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने पिछले 10 सालों में किए गए कामों का भी बीजेपी की सरकार से हिसाब मांगा. बता दें कि महाराष्ट्र की 48 सीटों पर कुल पांच चरणों में वोट डाले जाएंगे. 4 जून को नतीजों के ऐलान के साथ उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा.