नियम विरूद्ध विकसित की जा रहीं कॉलोनियां बनी एमवीडीए के लिए सिरदर्द
जनचेतना/मथुरा ब्यूरो/श्याम बिहारी भार्गव
धार्मिक पर्यटन में लगातार हो रही वृद्धि से मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन के बाद नंदगांव बरसाना में बसने का रुझान लोगों में बढा है। जमीनों की कीमतों को पर लग गये हैं। यहां जमीन या मकान खरीदना कर छोड देने का चलन भी बढ रहा है। तमाम ऐसे लोग है जो यह चाहते हैं कि उनके नाम पर ब्रज में कुछ हो। इसके चलते अनियमित विकास बड़ी समस्या बनकर उभरा है। बरसाना व नंदगांव में में दो अवैध कॉलोनी को तोड़ा गया। लगभग 8000 वर्ग मीटर क्षेत्र में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। दोनों कॉलोनी का निर्माण श्री बांके बिहारी व राजपाल के द्वारा किया जा रहा था। जिसके विरुद्ध प्राधिकरण द्वारा कार्यवाही की गई। उत्तर प्रदेश नगर योजना विकास अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
दोनों कॉलोनाइजर इसके बाद भी कॉलोनी विकसित करते रहे। दोनों के द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। जिस कारण से प्राधिकरण के ओएसडी के द्वारा अवैध कॉलोनी के विरुद्ध गिरने के आदेश पारित किए गए। विकास करता के द्वारा अवैध रूप से काटी गई कॉलोनी को स्वयं नहीं हटाया गया और न ही कोई समन प्लान प्रस्तुत किया। जिसके फल स्वरुप स्थल पर बनाई गई सड़क बिजली के खंभे नाली मकान को तोड़ा गया। वहीं दूसरी अवैध कॉलोनी के विरुद्ध पदम और रणवीर के द्वारा लगभग 15000 वर्ग मीटर क्षेत्र में अवैध कॉलोनी का कार्य किया जा रहा था। इनको भी प्राधिकरण द्वारा आज तोड़ा गया दोनों कॉलोनी के विरुद्ध प्राधिकरण के ओएसडी प्रसून द्विवेदी के द्वारा ध्वस्त करने के के आदेश पारित किए गए थे जिसके क्रम में कार्रवाई की गई। प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी ने कहा है कि अवैध कॉलोनी अवैध निर्माण पर कार्रवाई लगातार की जाती रहेगी। कार्रवाई के दौरान बरसाना थाने की पुलिस, प्राधिकरण का प्रवर्तन का स्टाफ अवर अभियंता दीप शिखर गुप्ता मनीष तिवारी स्थल पर उपस्थित थे।