विधायक विनोद अग्रवाल के हस्ते ग्राम मुरपार में चक्रवर्ती सम्राट राजाभोज के स्मारक का भूमिपूजन
जनचेतना/गोंदिया/विजेंद्र मेश्राम
गोंदिया तहसील के ग्राम मुरपार में चक्रवर्ती सम्राट राजाभोज के स्मारक का भूमिपूजन विधायक विनोद अग्रवाल के हस्ते संपन्न हुआ. भूमिपूजन के इस कार्यक्रम में विधायक विनोद अग्रवाल ने विकासकामो के बारे में अवगत करते हुए कहा की मै क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सबका साथ, सबका विकास इस भूमिका में सदैव तत्पर हूँ. क्षेत्र की जनता की सेवा करना मेरा प्रथम कर्तव्य है. पिछले २ साल में ग्राम मुरपार में करोडों के विकासनिधी के विकासकार्य संपन्न हुए है. ग्राम मुरपार में आनेवाले समय में और भी निधी की आवश्यकता पड़ेगी तो अवश्य निधी दूंगा. पैसे की कोई कमी नही है काम करनेवाले व्यक्ती को पैसे कैसे लाए जाते है विकास कैसे किए जाते है वह सभी अनुभव है. मैंने अपने राजकीय जीवन में कभी भी व्यक्ती विशेष और जात-पात धर्म को लेकर राजनीती नही की. मेरा शुरवाती दौर और बचपन पोवार समाज में ही बिता है ऐसा विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा.
कार्यक्रम में उपस्थित पंचायत समिती के सभापती मुनेश रहांगडाले ने भी विधायक विनोद अग्रवाल की तारीफ करते हुए कहा की विधायक विनोद अग्रवाल इन्होने समाज के कार्यो के लिए बड़े पैमाने पर निधी उपलब्ध करवाई है.गोंदिया शहर में स्थित पोवार बोर्डिंग के लिए लाखो रूपये की निधी मंजूर करवाई है और क्षेत्र में अनेक जगहों पर समाज के स्मारक, राजाभोज जयंती के जैसे अनेक कार्यक्रम में उन्होंने हिस्सा लिया है विकासनिधी मंजूर करवाई है. ऐसे लोकनायक हमें प्राप्त हुए है इस हेतु हमने उनका धन्यवाद अदा करना चाहिए ऐसा सभापती मुनेश रहांगडाले ने कहा.
भूमिपूजन के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक विनोद अग्रवाल, सभापती मुनेश रहांगडाले, कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सभापती भाऊराव उके, जनता की पार्टी चाबी संगठन के अध्यक्ष छत्रपाल तुरकर, कृषि उत्पन्न बाजार समिती के उपसभापती राजकुमार (पप्पू) पटले, कृषि उत्पन्न बाजार समिति के संचालक धनंजय तुरकर, पोवार समाज के अध्यक्ष जी.डी.बोपचे, सुजीत येवले,ओमप्रकाश भक्तवर्ती, डॉ.विनोद पटले, सुरेश भक्त्वर्ती, गेंदलाल शरणागत, सचिन बोपचे (जनचेतना) दीपक बिसेन, बिसेन सर, सरपंच लिल्हारे बाई, उपसरपंच बालूताई लिल्हारे, कैलाश दाऊदसरे, राजेंद्र कटरे, मंगल मस्करे,पूरणलाल कटरे, विजय बिसेन, दीपक कटरे, गौरव कटरे, सभी ग्राम पंचायत सदस्य और अन्य समाज बंधू इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित थे.