जनचेतना/गोंदिया
गोंदिया. जिले के पूर्व पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके द्वारा 21 जनवरी को गोंदिया शहर में करीब 3 करोड़ रुपये के विकासात्मक कार्यों का भूमिपूजन कर अनेक समाज बंधुओं से भेंट की।
श्री फुके के हस्ते पिंडकेपार मंदिर परिसर पर रास्ते का भूमिपजन, कोसरे कलार समाज भवन का भूमिपजन, अखिल भारतीय धोबी समाज गोंदिया के समाज भवन का भूमिपजन, प्रभाग 10 में विविध विकास कार्यों का भूमिपजन, रामनगर में शिवमंदिर जीर्णोद्धार का भूमिपजन सहित अनेक विकास कार्यों का भूमिपजन किया गया।
इन भूमिपजन कार्यक्रमों के दौरान पूर्व पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके ने कहा, वे गोंदिया जिले में विकास कार्यों हेतु किसी तरह की निधि की कमतरता नहीं होने देंगे। आवश्यकता पड़ने पर और अधिक निधि लाकर कार्यो को कटिबद्धता से करने का कार्य करेंगे।
श्री फुके ने कहा, महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार की सरकार ऊर्जा के साथ विकास की दृष्टि पर तथा सर्वजन के हित पर बहुआयामी कार्य कर रही है। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रगतिशील नेतृत्व में संपूर्ण देश विकास की दिशा में अग्रसर है। ये हमारा शौभाग्य है कि जो हमारे पूर्वज नहीं देख पाए वो दृश्य हम खुली आँखों से साक्षात देख रहे है। प्रभु श्रीराम अपनी जन्मभूमि अयोध्या में विराजित हुए है। उनकी ये प्राण प्रतिष्ठा का अविस्मरणीय दिन हमें सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्राप्त हुआ है।
इस विकासात्मक कार्यो के भूमिपजन दौरान विधायक विनोद अग्रवाल, राजकुमार कुथे, शिवशर्मा, सौ. नेहाताई नायक, अनिल बिसेन, ओम कटरे, देवेश मिश्रा, अमित झा, सुधीर कायरकर, दाराजी बैरीसाल, सौ. मैथुलाताई बिसेन, बाबाभैया बिसेन, नरेंद्र तूरकर, मौसमी परिहार, अशोक पाथोडे, शैलेंद्र मिश्रा, श्यामचंद्र येरपुडे, दुलेश मिश्रा, रवि मुदंडा, भाऊराव उके, धनराज ओक, नरेंद्र धुवारे, सर्वेश्वर मेश्राम, सौ. सरोसताताई मेश्राम, मुलचंद फुरकुंडे, राजेन्द्र कावळे, श्रीकांत उके, प्रवीण पटले, सौ. दिपालीताई कनोजिया, मनीष कनोजिया, चंद्रकिशोर चौधरी, राजकुमार कनोजिया, गुड्डू मिश्रा, श्याम कनोजिया, श्री मैत्रे गुरुजी, स्नेहल पटेल, बुध्दीप्रकाश गुप्ता सहित अनेक नागरिकों की उपस्थिति रही।