उपकेंद्र चल रहा रामभरोसे, मरीजों को अपना ईलाज करने के लिए शहर की ओर लगाना पड़ रहा दौड

Spread the love

जनचेतना/गोंदिया/विवेक हरिनखेड़े

शासन ने मरीजों को अच्छा इलाज एवं अच्छी सुविधा मिल सके इस आरोग्य वर्धिनी एवं उपकेंद्र की स्थापना की लेकिन
स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के चलते आयें दिनों ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को इलाज में काफी परेशानीयो के दौर में गुजरना पड़ता है ऐसा ही मामला गोंदिया-तहसील अंतर्गत आने दासगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले तेढवा उपकेंद्र में इन दिनों आने वाले परीसर के मरीजों को काफी परेशानी का सामना झेलना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि तेढवा ग्राम कि लोकसंख्या करीब 3000 है। इसी को मध्यनजर रखते हुई आरोग्य विभाग जि प गोंदिया द्वारा 2016 मे ग्राम तेढवा में आरोग्य उपकेंद्र स्थापना की वर्तमान मे इस उपकेंद्र तेढवा में एक हि कर्मचारी उपलब्ध है, बिते कुछ महीनो पहले बागड़े नर्स का प्रमोशन प्राथमिक केंद्र दासगांव मे किया गया।

अभी बारीश का मौसम चल रहा है आये दिनों उपकेंद्र में परीसर के मरीज अपना प्राथमिक उपचार करने के लिए इसी उपकेंद्र में जाते है लेकिन सही तरीके से ईलाज मरीजों को नहीं मिल रहा है क्योंकि तेढवा उपकेंद्र की राणे नर्स ड्यूटी पर तैनात है. लेकिन वह भी चार्ज संभाल रही है और सप्ताह में तीन दिन ही उसकी ड्यूटी है ऐसे में परीसर के मरीजों को इलाज के लिए काफी परेशानी हो रही है कई मर्तबा डिलेवरी महीलाओं को गोंदिया रेफर किया जाता है. बारिश का मौसम चल रहा है मौसमी बिमारीयो का खतरा मंडरा रहा है उपकेंद्र तेढवा में कर्मचारी नहीं होने से मरीजों को इलाज के लिए गोंदिया एवं अन्य जगह पर अपना ईलाज करवाना जाना पड़ रहा है फिर संबंधित विभाग द्वारा इस ओर जानबूझकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है संबंधित विभाग कि अनदेखी के चलते आयें दिनों मरीजों को अपना ईलाज करने के लिए अन्य दवाखाने में जाने को मजबूर हैं। संबंधित विभाग से मांग है कि इस समस्या की ओर ध्यान देकर समस्या से निजात दिलाये।

प्रतिक्रिया

डॉ चंदन रंगारी को उनके मोबाइल पर संपर्क करने पर उन्होंने जानकारी मे बताये कि मै 5.6 दिन के छुट्टी पर हु अभी उपकेंद्र मे राणे नर्स है ओ भी चार्ज पर है सप्ताह के 3दिन हि उनकि ड्यूटी है। – डॉ चन्दन रंगारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दासगाव ( तेढवा)

रात बेरात कई मर्तबा डिलेवरी के पेसेंड को गोंदिया रेफर किया जाता है अभी बारिस के मौसम मे कई बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है इसी वजह से गांव मे सेकड़ो मरीज रहते है मगर उपकेंद्र में कर्मचारी नहीं होने के वजह से मजबुरन प्रायवेट डॉक्टर या गोंदिया उपचार करने के लिए जाते है जिला आरोग्य विभाग से मांग है कि कर्मचारी की नियुक्ति करे ऐसी मांग कि है
संबंधित विभाग द्वारा इस समस्या को गंभीरता पुर्वक नहीं लिया गया तो और मांग पूर्ण नहीं होने पर सेकड़ो कांग्रेस कार्यकर्तायों के साथ आंदोलन करने की चेतावनी दि है । मिथुन गजभिये (तंटा मुक्ति अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता) तेढवा