जनचेतना/मथुरा/श्याम बिहारी भार्गव
अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में 10 यू पी बटालियन के एनसीसी कैडेट्स द्वारा शहीद को नमन करते हुए कारगिल विजय दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बलिदानी जवानों के पोस्टर बनाकर उनको श्रद्धांजलि दी गई ।
अमरनाथ कॉलेज में कारगिल विजय दिवस शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में कारगिल विजय की खुशी को जाहिर किया गया। कारगिल युद्ध में बलिदान होने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य जी ने कहा कि कश्मीर के कारगिल में पाकिस्तान ने कब्जा कर लिया था। उस जमीन को छुड़ाने के लिए युद्ध लड़ना पड़ा, इसमें हमने अपने सर्वश्रेष्ठ 580 जवानों को बलिदान किया।
जिसकी बदौलत ही कारगिल विजय प्राप्त हो सकी। बताया कि आजादी को बरकरार रखने के लिए तकलीफ उठानी ही पड़ती है। उन्होंने एनसीसी कैडेट से कहा कि ईमानदारी, मेहनत और अच्छे आचरण को बनाए रखें, जिससे देश आगे बढ़ेगा और आपको उस पर गर्व होगा। कैडेट्स द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत पोस्टर तैयार किए गए। इस बीच भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोषों ने वातावरण गूंज उठा। इस मौके पर प्रमुख रूप से बटालियन के सी ओ कर्नल राजेंद्र सिंह ने कैडेट्स को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल बाजपेई एवं कोऑर्डिनेटर मीता तिवारी , महाविद्यालय की एनसीसी ऑफिसर ले. डॉ मनोरमा कौशिक वेद प्रकाश आदि मौजूद रहे।