आगरा मण्डल में अवैध वेंडिंग के विरुद्ध अभियान जारी

Spread the love

जनचेतना/आगरा/श्याम बिहारी भार्गव

मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा अमित आनन्द के निर्देशन में आगरा मंडल में लगातार अवैध वेंडिंग के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है | जिसमे अनाधिकृत/अनब्रांडेड पानी या खाने की पैक्ड वस्तुए पकड़ी जा रही है| मंडल के अवैध वेंडिंग रोकथाम स्क्वाड टीम द्वारा धौलपुर स्टेशन पर औचक चेकिंग के दौरान 09 अवैध वैन्डरो को पकड़ा गया |

चैकिंग के दौरान जब उनसे दस्तावेज माँगे गये तो उनके पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिले, जिन्हे अग्रिम कार्यवाही हेतु रेल सुरक्षा बल धौलपुर को सुपुर्द किया गया | इसका मुख्य उद्देश्य खराब गुणवता की ख़ाद्य सामग्री,ओवर चार्जिंग पर रोक लगाना है इसके तहत स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खानपान इकाईयों पर उचित मूल्यों पर पानी एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध हो l जिससे यात्रियों के साथ ओवर चार्जिंग जैसी घटनाओं पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके। जनसंपर्क अधिकारी कु.प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया की अवैध वेंडरों के खिलाफ स्पेशल ड्राइव चलाई जा रही हैं जिससे की खराब गुणवता की ख़ाद्य सामग्री,ओवर चार्जिंग पर रोक लगायी जा सके, रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों से अपील की जाती है कि वे अधिकृत वेंडर एवं हॉकर्स से ही खाने-पीने की वस्तुएं खरीदें।