हादसे से सहमे हैं पानी की टंकियों के इर्द गिर्द बसे लोग वृंदावन में बनी कई पानी की टंकियों को भी है मरम्मत का इंतजार

Spread the love

जनचेतना/ मथुरा ब्यूरो/श्याम बिहारी भार्गव

मथुरा की कॉलोनी कृष्णा बिहार में टंकी फटने से हुए दर्दनाक हादसे का डर वृंदावन की काशीराम कॉलोनी एवं वृंदावन में बनी आधा दर्जन पानी की टंकियां के आसपास रहने वाले लोगों में भी बैठ गया है। काशीराम कॉलोनी में बनी पानी की टंकी भी जर्जर हो चुकी है, लोगों को डर है कि यह टंकी कभी भी गिर सकती है। इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है। जहां एक ओर टंकी की सीढ़ियां व ऊपरी हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका हैं। वहीं समीप में बने फ्लेट की दीवारों में भी दरारे पड़ने लगी है। स्थानीय लोग जब भी मथुरा में टंकी फटने से हुई दो लोगो की मौत के मंजर को याद करते है, तो उनका दिल दहल जाता है। उनकी नजर सीधे उनके घर के बाहर बनी जर्जर पानी की टंकी की ओर जाती है।

जो देखरेख के अभाव में पूरी तरह जर्जर हो चली है। बसपा शासन काल में इस कॉलोनी को सरकार की ओर से विकसित किया गया था। तब से न तो इन फ्लैट की मरम्मत की गई है और नहीं क्षेत्र में बनी पानी की टंकी की ओर किसी का ध्यान आकर्षित हुआ है। जबकि कॉलोनी वासी पूर्व में भी कई बार प्रदर्शन कर प्रशासन से टंकी की मरम्मत कराने की अपील कर चुके हैं। वहीं वृंदावन में गांधी पार्क, हजारीमल सोमानी नगर पालिका इंटर कॉलेज के पीछे का ग्राउंड, वृंदावन टेंपो स्टैंड के निकट, विद्यापीठ चौराहा के समीप और भी कई जगह करीब वृंदावन में एक दर्जन पानी की टंकी बनी हुई है। जिसमें से आधा दर्जन पानी की टंकियांे को अब मरम्मत की जरूरत है।

गांधी पार्क स्थित पानी की टंकी पर लगा सीमेंट झड़ चुका है और साथ ही सीमेंट से सरिया भी साफ नजर आने लगी हैं। आपको बता दें कि गांधी पार्क में शाम और सुबह के समय हजारों लोग व्यायाम और मनोरंजन करने के लिए आते हैं। प्रशासन मथुरा में हुए हादसे से सबक लेकर इस ओर अपना रुख करता है, या फिर कालौनी बासी यू ही डर के साए में अपना जीवन गुजारने पर मजबूर रहेंगे।