महाराष्ट्र सरकार का बजट 2024 (प्रतिक्रिया)

Spread the love

हार के डर से योजनाओं की बारिश – पंकज एस यादव जिला प्रमुख – शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे)

अनंत चेतना/गोंदिया: आने वाले 3 महीनों में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं और उस चुनाव को देखते हुए जुमलेबाज सरकार ने घोषणाएं कर दी हैं. आप चाहें तो शिक्षा और स्वास्थ्य मुफ़्त कर दें और बेरोज़गारों के लिए रोज़गार दो पेपर लीक करने वालों पर कार्रवाई करें। ओबीसी के आरक्षण के साथ खिलवाड़ न कर ओबीसी का आरक्षण बरकरार रखा जाए।

चुनाव के लिए योजनाओं का लालच दिया जा रहा है – अशोक गप्पू गुप्ता (जिला उपाध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी, गोंदिया)

अनंत चेतना/गोंदिया : राज्य में चुनाव होनेवाले है और यह योजनाओ की घोषणा केवल चुनाव के लिए है यह योजना कब तक चलेगी इसकी कोई गारंटी नही है. जनता को लुभाने के लिए योजनाओ की घोषणा की गई है अगर घोषणा करना भी था तो शुरू में ही करना चाहिए था.

अंतरिम बजट में सभी वर्गों का किया सरकार ने ख्याल –  पंकज रहांगडाले जिप अध्यक्ष गोंदिया

राज्य की सरकारने अपने अंतिम बजट में महिलाओ के लिए लाडली बहना योजना और किसानो के खेती के बिल माफ़ की और अन्नपूर्णा योजना भी महिलाओ के लिए महत्वपूर्ण योजना है. लाडली बहना से महिलाओ के स्वालंबन और घर चलाने में आर्थिक सहायता प्रदान होगी. साथ ही किसानो के लिए गाँव में गोदाम बनाने का निर्णय भी किसानो के लिए मददगार साबित होगा. किसान और महिलाओ के लिए यह वरदान स्वरुप बजट सरकार ने पेश किया है. रोजगार के लिए भी अनेक साधन प्राप्त होंगे ऐसी जानकारी पंकज रहांगडाले ने सरकार के पेश किए गए बजट को लेकर दी है.

पेश किए गए अंतरिम बजट में सभी का किया गया विचार – विधायक विनोद अग्रवाल

राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार से मध्यप्रदेश के तर्ज पर शुरू लाडली बहना योजना की महाराष्ट्र में भी शुरुवात की जाने की मांग की थी जिसे महायुती की सरकार ने अंतरिम बजट में घोषणा उस मांग को पूरी की है.साथ ही पुरे बजट में सभी वर्गों के लिए यह फायदेमंद बजट है. ऐसी जानकारी विधायक विनोद अग्रवाल ने सरकार के पेश किए गए बजट को लेकर दी है.

इस अंतरिम बजट से अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा- पूर्व विधायक राजेंद्र जैन

राज्य का यह अंतरिम बजट सरकार ने युवक,महिला, किसान के लिए पेश किए है इससे आर्थिक स्तर पर बढ़ावा मिलेगा और अंतरिम बजट से युवाओ के लिए रोजगार के नए अवसर और महिलाओ का सक्षमीकरण होगा ऐसी जानकारी पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने सरकार के पेश किए गए बजट को लेकर दी है.

 आगामी विधानसभा के चुनाव को देखकर पेश किया गया यह बजट – सासंद डॉ प्रशांत पड़ोले

आगामी विधानसभा के चुनाव ४ महीने में होनेवाले है जिसके वजह से राज्य की महायुती सरकार ने बजट पेश की है.बजट में महंगाई को लेकर और बेरोजगार युवको को लेकर सरकार ने कोई प्रावधान करना चाहिए था.

अंतरिम बजट महाराष्ट्र के विकास के विकास के लिए व्यापक – पूर्व सांसद सुनील मेंढे

आज महागठबंधन सरकार द्वारा पेश किया गया अनुपूरक बजट महाराष्ट्र के विकास के लिए एक व्यापक है। भाजपा नेता पूर्व सांसद सुनील मेंढे ने कहा. राज्य के वित्त मंत्री अजित पवार ने मानसून सत्र के दौरान अनुपूरक बजट पेश किया. मातृशक्ति के सम्मान को लेकर हमेशा गंभीर रहने वाली सरकार ने एक बार फिर मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना की घोषणा कर महिलाओं को अपने दम पर समृद्ध होने और सम्मान के साथ जीने की राह दिखाई है। भाजपा नेता का यह भी मानना ​​है कि यह बजट किसानों, मजदूरों, छात्रों, युवाओं और महिलाओं जैसे सभी तत्वों को न्याय देते हुए कृषि, उद्योग, शिक्षा, व्यापार, स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्रों को मजबूत करेगा पूर्व सांसद सुनील मेंढे ने व्यक्त किये. उन्होंने यह भी कहा कि विरोधियों को आलोचना करनी चाहिए लेकिन अच्छी चीजों को स्वीकार भी करना चाहिए.