नवंबर में हुए अग्निकांड में हुई थीं 14 मौत ; अग्निकांड की जगह नई, बदइंतजामी वही
जनचेतना/मथुरा/श्याम बिहारी भार्गव
छह महीने के अंदर हुए दूसरे अग्निकांड से राया सहम गया। इस बार सब्जी मंडी में आग लगी और देखते ही देखते 30 दुकानें जल कर राख हो गईं। सब्जी मंडी मथुरा राया रेल मार्ग के समीप स्थित है। जिसके चलते दो घंटे तक रेल मार्ग पर यातायात बंद रहा। इससे पहले वर्ष 2023 में दीपावली के दिन हुए भीषण अग्किांड में 14 लोगों की जलकर मौत हो गई थी। इस अग्निकांड पर लीपापोती कर दी गई और जांच भी ठंडे बस्ते में है। राया के रामलीला मैदान स्थित सब्जी मंडी काठ बाजार में सोमवार की रात आग लग गई। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस दौरान रामलीला मैदान रेलवे लाइन के सहारे रखे 30 से अधिक काठ के खोखे जलकर खाक हो गये.
जिसमें दुकानदारों का लाखों रुपयों का नुकसान हो गया। मौके पर पहुंची आधा दर्जन दमकलों ने आग पर काबू पाया। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन हादसे में 30 दुकानदारों को तबाह कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार आग विद्युत पोल पर हुए फाल्ट के बाद लगी और विकराल रूप ले लिया। काठ बाजार से रोज की तरह दुकानदार अपनी दुकानों को बंद करने के बाद घर चले गए। रात्रि करीब 11.30 बजे बाजार में आग लगने की सूचना कस्बे में फैली। जिसके बाद लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था और दर्जनों दुकानें जलकर खाक हो गयीं थीं।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन आग भयंकर होने से कुछ भी संभालना मुश्किल हो रहा था। हादसे के करीब एक घंटे बाद घटनास्थल पर दमकलों का आना आरंभ हुआ। कुछ ही देर में आधा दर्जन दमकलों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सब तबाह हो चुका था। इधर घटना की जानकारी मिलने पर उपजिलाधिकारी मांट आदेश कुमार, उपजिलाधिकारी महावन दीपिका मेहर, नायब तहसीलदार महावन साविका वर्मा, नायब तहसीलदार मांट पंकज यादव, सीओ महावन भूषण वर्मा व अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे।