जनचेतना/मथुरा/श्याम बिहारी भार्गव
अखिल भारत हिन्दू महासभा ने ज़िलाधिकारी को दिया ज्ञापन कि कावड़ यात्रा मार्ग पर खान-पान एवं भोजनालय पर नाम बदलकर हिंदू देवी देवताओं के नाम लिखकर भ्रमित कर विधर्मियों द्वारा कावड़ यात्रियों एवं पर्यटक को खाना खिलाया जा रहा है जो कि गलत है सही नाम लिखकर अपने प्रतिष्ठानों को खोल सकते हैं उसी क्रम में मथुरा के जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर हिंदू महासभा ने मांग की है कि कावड़ मार्ग एवं सार्वजनिक स्थान पर और सावन महीने में मीट एवं शराब की दुकान बंद हो अवैध पशु कटान जो मथुरा में खुलेआम चल रहा है वह बंद हो ।
महासभा के जिलाध्यक्ष छाया गौतम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी किसी भी होटल रेस्टोरेंट और खाने पीने की दुकान पर अभी तक नाम की प्लेट नहीं लगी है हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ये सावन का पवित्र मास है देश विदेश से ब्रज क्षेत्र में श्रद्धालु विधर्मियों के कुकृत्य से आहत है उनकी आस्था की ठेस पहुँचती है मथुरा शहर में कई मंदिरों के पास दारू के ठेके खुले हुए है तथा प्रसिद्ध चौराहों पर मांस और अंडा की ढकेल लगी हुई है प्रशासन इसे तुरंत बंद कराये।
ज्ञापन देने वालों में जिला महामंत्री चंद्रकांत पांडेय, नरेश ठाकुर, राहुल गौतम, श्याम बघेल, राकेश चौधरी, वीनेश कुंतल, नीरज गौतम, निरंजन गुर्जर, दीपक अग्रवाल, ब्रजेश सैनी, सागर, कान्हा, शिभू विकेश धनगर, अंकुश दिवाकर, सिद्धार्थ गौतम , रंधीर सिंह , मुकेश सिंह, सुमित, पुनीत, कपिल, ए.के.चौधरी, जय प्रकाश सिंह, बॉबी दीक्षित, राहुल चौधरी, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।