जनचेतना/मथुरा ब्यूरो/श्याम बिहारी भार्गव
मोहल्ला कृष्ण विहार कालोनी में पुनर्गठन पेयजल योजना थ्रू गोकुल के अन्तर्गत निर्मित की गई पानी की टंकी के क्षतिग्रत होने से तीन व्यक्तियों की मृत्यु एवं 11 व्यक्तियों के घायल होने से सम्बन्धित पंजीकृत अभियोग में वांछित अभियुक्त को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में रवि त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, अमित कुमार चौहान निरीक्षक अपराध थाना कोतवाली, एसआई सन्दीप कुमार चौकी प्रभारी बीएसए रोड थाना कोतवाली आदि थे। 30 जून को थाना कोतवाली मथुरा क्षेत्र के कृष्णा विहार कालोनी में पूर्व से निर्मित पानी की टंकी ध्वस्त हो गई थी जिसकी चपेट में आकर तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी तथा 11 व्यक्ति घायल हो गए थे।
जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर धारा 304, 338 आईपीसी में मैसर्स एसएम कन्स्ट्रक्शन 109, मैसर्स बनवारी 230, मैसर्स त्रिलोक सिंह रावत एवं अन्य कर्मियों के खिलाफ पंजीकृत किया गया था। अभियोग में वांछित अभियुक्त को पानी की टंकी का निर्माण करने वाली कम्पनी मैसर्स त्रिलोक सिंह के मालिक त्रिलोक सिंह रावत पुत्र भागवत सिंह रावत निवासी गली नंबर 9 बच्ची विहार हल्द्वानी थाना मुखानी जनपद नैनीताल उम्र 51 वर्ष को एनएच 19 राजीव नगर लोहे के पुल के पास थाना क्षेत्र कोतवाली से गिरफ्तार किया गया।