रोड शो के दौरान आत्मविश्वास से लबरेज दिखे सुरेश सिंह
जनचेतना/मथुरा ब्यूरो/मथुरा/श्याम बिहारी भार्गव
बसपा प्रत्याशी सुरेश सिंह ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को 200 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। रोड शो के दौरान जगह जगह काफिले का भव्य स्वागत हुआ। जनता से मिल रहे जबर्दस्त जनसमर्थन से बसपा प्रत्याशी आत्मविश्वास से लबरेज दिखे। इस दौरान बेटी अनीता सिंह भी साथ रहीं। लंदन से आकर चुनावी कमान सम्हाल रहीं प्रत्याशी की बेटी अनीता सिंह रोड शो में भी अपने पिता के साथ रहीं और रोड शो का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि समाजसेवी, उच्च शिक्षित मेरे पिता को जबरदस्त समर्थन मिला है। हम इस समर्थन से अभिभूत हैं।
गांव और क्षेत्र में रहने का और काम करने का यही लाभ होता है आप जहां भी जाते हैं वहां आपको अपने मिल जाते हैं। आपको लगता ही नहीं है कि आप प्रचार अभियान पर हैं। ऐसा लगता है कि अपनों के बीच हैं। हमें समस्याएं बताने की जरूरत नहीं होती है। हम जानते हैं कि किस क्षेत्र में कौन सा काम होना है। इस समय सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार से जनता को बचाना बड़ी चुनौती है। क्षेत्र में हमने यह महसूस किया है कि लोग खुद को अकेला और असहाय महसूस कर रहे हैं। हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि हम आपके साथ हैं और साथ रहेंगे। रोड शो सुबह बाबा कढेरा सिंह कॉलेज सौंख से प्रारम्भ हुआ और गोवर्धन, राधाकुंड, बरसाना, कोसीकला, छाता होते हुए शेरगढ़ पहंुंचा। पूरे रोड शो के दौरान काफिले पर जगह जगह पुष्प वर्षा की गई। शेरगढ में काफिले को रोक कर जबरदस्त स्वागत हुआ। वहां से काफिला नौहझील की ओर निकल गया। काफिला सुरीर माट से होते हुए राया पहुंचा, यमुना पार होते हुए कार्यालय पर संपन्न हुआ।