कॉग्रेस ने मृतको के आश्रितो को एक करोड़ एवं घायलों को 50-50 लाख की मांग की

Spread the love

जनचेतना/मथुरा ब्यूरो/श्याम बिहारी भार्गव

जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं योगी सरकार के भ्रष्टाचार को लेकर सबसे बड़ा घोटाला सामने आया है कृष्ण विहार थाना कोतवाली जनपद मथुरा 2 वर्ष पूर्व बनी करोड़ों रुपए की पानी की टंकी धराशाई हो जाने तथा मलवे में दो व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने तथा 20 आदमियों के गंभीर रूप से घायल हो जाने तथा आसपास में दर्जनों मकान क्षतिग्रस्त हो जाने के संबंध में दोषी अधिकारियों इंजीनियरों व कार्य दायी संस्था के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने व मृतकों को एक-एक करोड़ रूपया तथा उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी घायलों को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिए जाने व क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत कराये जाने व प्रदेश सरकार को बर्खास्त किए जाने की मांग को लेकर का मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया राज्यपाल उत्तर प्रदेश के नाम ज्ञापन जिला अधिकारी मथुरा के माध्यम से दिया गया I


जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार है एक पानी की टंकी 2 वर्ष पूर्व बनाई जाती है जो की भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है और गिर जाती है जिसके मलबे में दबाकर दो की मृत्यु होने की पुष्टि हो चुकी है तथा 20 व्यक्ति के घायल होने का भी समाचार है मृतकों की संख्या और भी अधिक हो सकती है जिसे प्रदेश सरकार के निर्वाचित नुमाइंदे भी इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि उक्त पानी की टंकी में भ्रष्टाचार हुआ जब जब भ्रष्टाचार हो रहा था तब योगी सरकार क्या कर रही थी पानी टंकी घोटाले में भाजपा के बड़े नेता जल निगम के इंजीनियर और ठेकेदारों की तिगड़ी ने घोटाला किया है टंकी बनकर तैयार हुई थी उसी के बाद उसमें पानी भर गया पानी भरते समय ही टंकी से पानी निकलना शुरू हो गया था लेकिन जन्म के इंजीनियर और योगी सरकार लीपा पोती करती रही उसी का परिणाम है कि आज यह भयंकर हादसा हुआ है जल निगम के इंजीनियर ठेकेदार तथा अन्य सरेआम घूम रहे हैं अभी तक कोई गिरफ्तार नहीं हुई है एक घटना नहीं साफ-साफ हत्या है तथा प्रदेश सरकार को उक्त टंकी के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की पूर्ण रूप से जानकारी थी जिस कारण से प्रदेश सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है और तुरंत ही प्रदेश सरकार को बर्खास्त किया जावे तथा मृत्यु को के आश्रितों को एक-एक करोड़ रूपया वह सरकारी नौकरियां दी जाएं गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को 50 लाख रुपया मुआवजा बतौर दिया जाए तथा जो मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं उन मकानों की मरम्मत कराई जाए गैस लाइन जो खराब हो गई है क्षतिग्रस्त हो गई है उसे ठीक कराया जाए तथा बिजली पानी की व्यवस्था को सुचारु किया जाए जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा के द्वारा इस बात को भी कहा गया के उनके द्वारा पूर्व राष्ट्रपति राहुल गांधी जी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जी राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे जी तथा प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय पूर्व मंत्री जी को मथुरा जिले के प्रभारी पदाधिकारी को इस घटना के विषय में अवगत करा दिया गया है

तथा लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष माननीय राहुल गांधी जी इस भ्रष्टाचार से हुई घटना को लोकसभा में उठाएंगे और शीघ्र ही राष्ट्रीय पदाधिकारीयों का ग्यारह सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही मथुरा जांच के लिए आएगा तथा अपनी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को सोपेगा प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री पूर्व सीएलपी लीडर प्रदीप माथुर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंडित महेश पाठक जी पूर्व राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल जी पूर्व एमएलसी पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित जी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मथुरा प्रभारी प्रेम प्रकाश अग्रवाल जी प्रदेश महासचिव एवं मथुरा प्रभारी परवेज अहमद जी प्रदेश सचिव एवं मथुरा प्रभारी राजेश राज जीवन तथा स्वयं जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष तथा प्रदेश महासचिव तथा अन्य शामिल होंगे। जिला उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा के द्वारा कहा गया कि उक्त घटना काफी निंदनीय है और इतनी जल्दी पानी की टंकी गिर जाने से यह स्पष्ट हो जाता है के उक्त टंकी को बनाने में भ्रष्टाचार हुआ और भ्रष्टाचार में लिफ्ट दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक ही कार्रवाई होनी चाहिए । जिला उपाध्यक्ष बृजेश कुमार शर्मा के द्वारा अपने संबोधन ने कहा गया कि उक्त घटना काफी दुखद है तथा पानी की टंकी को बनाने में जो भ्रष्टाचार हुआ है उस भ्रष्टाचार मे लिप्त सभी अधिकारी जिनके द्वारा उक्त पानी की टंकी को मानकों पर नापा गया तथा कार्यदाई संस्था को पेमेंट किया गया तथा कार्यदायी संस्था के निर्देशक मंडल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए तथा इस प्रकरण की निष्पक्ष सीबीआई से जांच कराई जानी चाहिए उक्त घटना की कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है और इस घटना में जो मृतक हुए हैं लोगों को अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि देती है तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है । उपाध्यक्ष गिर्राज सिंह छौंकर के द्वारा उक्त घटना की निंदा की गई और कहा गया के उक्त घटना में लिप्त अधिकारियों व दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए तथा उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए तथा पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए ।


ज्ञापन को देने वालों में प्रमुख रूप से ठाकुर नरेश पाल सिंह जसावत ठाकुर निलेश जादौन हरीश पचौरी प्रकाश शर्मा प्रवीण ठाकुर इंद्रजीत गौतम राजू अब्बासी नसरुद्दीन अब्बासी रुपेश चौधरी एडवोकेट सलमान खान अखलाक चौधरी रोहतास सिंह डॉ अमर सिंह सलीम अब्बासी डॉक्टर राशिद खान मोहम्मद आबाद मुकेश ठाकुर हरिओम विशाल शर्मा रोहन सिंह धनगर साहब सिंह हरिओम मोहम्मद आवाद रुपेश चौधरी दीपक शर्मा आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।