मंडई मेले के माध्यम से छोटे दुकानदार और उद्योग करनेवालों को मिलता है बढ़ावा – विधायक विनोद अग्रवाल

Spread the love

जनचेतना/गोंदिया/आरती पारधी

प्रतिवर्ष दिपावली पर्व के बाद ग्रामीण अंचल में मंडई- मेले का आयोजन किया जाता है. हाल ही में विधायक विनोद अग्रवाल प्रमुखता से ग्राम फुलचूर टोला, बटाना एवं छिपिया में मंडई मेला निमित्त आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित थे. इस अवसर पर विधायक विनोद अग्रवाल ने सभी को दिपावली की शुभकामनाएं दी और कहा की हमारे देश में मंडई मेला की परंपरा सालो से चलती आ रही है. जब मनोरंजन के साधन नहीं रहते थे तब गाव गाव में मंडई मेले का आयोजन किया जाता था जिसे आज भी कायम रखा गया है. मंडई मेला में ड्रामा नाटक के माध्यम से समाज प्रबोधन किया जाता था जिसके कारण विविध विषयोपर सामाजिक जागृति की जाती थी. मंडई मेला के माध्यम से ग्रामीण भारत में बड़ी आर्थिक गतिविधियां होती है जिसके चलते स्थानिक छोटे दुकानदार उद्योग करनेवालो को बढ़ावा मिलता है. इस वर्ष भी मंडई मेला परंपरा की कड़ी को आगे बढ़ाने हेतु आयोजकों को विधायक विनोद अग्रवाल ने हार्दिक शुभकामनाएं दी.

साथ ही कार्यक्रम के निमित्त विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा की ग्राम फूलचूर में सेल्स टैक्स कॉलोनी गणेश नगर रास्ता और पुल साथ में कारंजा भद्रुटोली रेलवे चौकी रोड जल्द मंज़ूर किए जाएँगे. ग्राम फुलचूर टोला में विधायक बनने के बाद से करोड़ो रुपये के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्य हुए है एवं आगे भी और कार्य मंज़ूर किए जाएँगे. साथ ही ग्राम बटाना में पानी की समस्या हेतु बोरवेल मंज़ूर की साथ में ग्राम बटाना में अब तक किए विविध विकासकार्यों की जानकारी दी इसी के साथ ग्राम छिपिया में भी अब तक किए विविध विकासकार्यों की जानकारी दी.

विधायक विनोद अग्रवाल ने अपने संभाषण में यह भी कहा की धान ख़रेदी शुरू हो चुकी है और इस वर्ष भी धान को बोनस सरकार देनेवाली है. किसान अपना धान तालुक़ा के किसी भी धान ख़रेदी केंद्र पर बेच सके इसलिए शासन निर्णय मैंने करवाया था जिसके चलते किसान अपना धान जिस भी केंद्र पर बेचना चाहे वहाँ पंजीकरण कर बेच सकता है.