पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयत्नों से मंजूर गोंडीटोला (घिवारी) में 63 लाख रु. के विकास कार्यों का भूमिपूजन

Spread the love

जनचेतना/गोंदिया/शुभम निपाने

पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयत्नों से ग्राम गोंडीटोला (घिवारी) में मंजुर शिव मंदिर चावडी (3.00 लाख), दसाराम पटले से पतिराम रणगिरे के मकान तक सिमेंट रस्ता (30.00 लाख रू.), हनुमान मंदिर से गोरेलाल नागपुरे के मकान तक सिमेंट रस्ता (30.00 लाख रू.) का भुमिपुजन पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के शुभ हस्ते, जिप सदस्य शांताबाई गुन्नीलाल देशभ्रतार, तालुका अध्यक्ष धनलाल ठाकरे, पस सदस्य भवनसिंग नागपुरे, भाजपा कार्यकर्ता सरोजताई हनवते की प्रमुख उपस्थिति में संपन्‍न हुआ.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि, युवाओं को रोजगारोन्मुख शिक्षण देने से ही बेरोजगारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है और इसी दृष्टि से उन्होंने गोंदिया में शासकीय मेडीकल कॉलेज के साथ-साथ शासकीय पॉलीटेक्नीक और ANM-GNM नर्सिंग कॉलेज की स्थापना कराई. भविष्य में गोंदिया में शासकीय कृषि महाविद्यालय और अभियांत्रिकी महाविद्यालय स्थापित कराने के लिये वे प्रयासरत है। अब जल्द ही विधानसभा के चुनाव आगामी अक्टुबर माह में नियोजित है और क्षेत्र के युवा-नागरीकों ने विधानसभा में चुनकर भेजा तो निश्चित रूप से हमारा सर्वाधिक लक्ष युवाओं को रोजगार और रोजगारोन्मुख शिक्षण देने पर होंगा.

प्रमुख रूप से पुर्व पंस सदस्य जगतराय बिसेन, उपसरपंच मंगल सुलाखे, पुर्व सरपंच व ग्राप सदस्य घिवारी राजकुमार रणगिरे, फत्तेलाल हनवते, कृष्णा भगत, कुसोबा मस्के, दिनेश जांगडे, तेजलाल येडे, ग्राप सदस्य दिपाबाई मेश्राम, सकुनबाई येडे, सुलोचनाबाई गेडाम, शांताबाई गराडे, बबीताबाई लिल्हारे, पोलीस पाटील झलकसिंग रणगीरे, रमेश चित्रीव, कांशीराम सुलाखे, सदाशिव चित्रीव, पतिराम रणगिरे, बक्कुबाई नागपुरे, श्रीराम पटले, झनकलाल मेश्राम, तेजलाल रणगीरे, खुमलाल पटले, टेकलाल फरकुंडे, शालीकराम फरकुंडे, मनिकराम गराडे, तिलकचंद येडे, श्यामराव लिल्हारे, ईश्वरदास रंगारी, राजकुमार फरकुंडे, फत्तुलाल मेश्राम, हेमराज नागपुरे, संजय पटले, अशोक ढेकवार, कुवरलाल रणगिरे, होलुराम उपवंशी, सुरश्याम लिल्हारे, सुरेश टेंभरे, लक्ष्मण फरकुंडे व बडी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे.