जनचेतना/गोंदिया/आरती पारधी
कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष पिछले कुछ समय से संगठन के नेताओं से नाराज चल रहे थे. इस बीच उन्होंने जिला अध्यक्ष दिलीप बंसोड़ और स्थानीय नेता अशोक गुप्ता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया था और यह चर्चा का विषय भी बना था.एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष हरीश तुलसकर ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट का दामन थाम लिया है. इससे कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है
कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी कई सालों तक हरीश तुलसाकर के कंधों पर थी. इस बीच उनकी निष्ठापूर्ण कर्तव्यनिष्ठा और संगठन के विकास के लिए उनकी सक्रियता के कारण पार्टी में भी उनका वजनदार माना जाता है। लेकिन पिछले कुछ सालों में पार्टी में हुए बदलावों के चलते नाराजगी के सुर दिख रहे हैं इसी बीच कांग्रेस पार्टी में एक गुट खड़ा हो गया.
हरीश तुलसकर का इस्तीफा भी वायरल हुआ था. उन्होंने तुरंत इस्तीफा दे दिया था.युवानेता आदित्य उद्धवसाहेब ठाकरे के मार्गदर्शन में वरुण सरदेशाई के नेतृत्व में हरीश तुलसकर ने शिवसेना का शिवबंधन बांधकर शिवसेना परिवार में सहभागी होकर शिवसेना का दामन थाम लिया है.साथ ही गौरव की बात यह है की हरीश तुलसकर के पिताजी शिवसेना के पूर्व शहरअध्यक्ष भी रह चुके है.
शिवसेना परिवार में शामिल होने के लिए युवानेता हरीश तुलसकर का गोंदिया जिला शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने उनका स्वागत किया है साथ ही उन्होंने जिलाध्यक्ष पंकज एस यादव के नेतृत्व में कार्य कर पक्ष के निरंतर कार्य और जनसेवा में जुटे रहने का संकल्प लिया है.