अनंत चेतना/बालाघाट/तुलसी बघेले
जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गर्रा में वैनगंगा नदी पर बने रेलवे के पुल के नीचे शनिवार को उस वक्त हड़ंकप का माहौल निर्मित हो गया। जब एक युवती ने पुल के ऊपर से नदी में छलांग लगा दी। ऊंचाई से कूदने के कारण युवती की मौत हो गई है। जिसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को मिलने पर कोतवाली निरीक्षक प्रकाश वास्कले अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बरामद कर पंचनामा कार्रवाई को पूर्ण किया है।
रेलवे पुल पर मिली युवती की चप्पल
मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम के समय वैनगंगा नदी के तरफ गए कुछ लोगों रेलवे पुल से वैनगंगा नदी में एक युवती को कूदते हुए देखा और इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवती की शिनाख्त में जुट गई है, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
वहीं मिली जानकारी के अनुसार युवती की उम्र करीब 18 से लेकर 22 वर्ष के बीच की होगी। यहां कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती जब रेलवे पुल के उपर से कूदी तो कूदने के बाद वह उठकर थोडी ही दूर तक चलने की भी कोशिश की, लेकिन अधिक चोट लगने के कारण वह चल पाई और उसकी मौत हो गई। वहीं रेलवे पुल से जिस स्थान से वह कूदी है वहां पर उसकी चप्पल पुलिस भी को मिली है।
इनका कहना….
वैनगंगा नदी पर रेलवे पुल के उपर से युवती द्वारा कूदे जाने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पंचनामा कार्रवाई को पूर्ण किया गया है, युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है शव को जिला अस्पताल के शव कक्ष में सुरक्षित रखवा दिया गया है, युवती की शिनाख्त किए जाने के लिए विवेचना की जा रही है। -प्रकाश वास्कले, निरीक्षक, कोतवाली।