जनचेतना/बालाघाट/रंजित बोपचे
घरेलू विवाद के चलते पत्नी के मायके जाने से व्यथित एक युवक ने चूहा मार दवाई का सेवन कर लिया। जिसकी बालाघाट नगर के एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक राजेश पिता रामचंद्र राऊत 27 वर्ष ग्राम झालीवाड़ा थाना रामपायली निवासी है। कोतवाली पुलिस ने इस युवक की लाश पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश राऊत के परिवार में पत्नी संगीता और एक बेटी है। जिसकी उम्र दो वर्ष है। इसके अलावा राजेश राऊत के माता-पिता और भाई है।राजेश राऊत अपनी परिवार के साथ अलग रहता था और मजदूरी करता था ।यह भी बताया गया है कि राजेश राऊत शराब पीने का आदी था। इसी को लेकर के पत्नी संगीता और राजेश राऊत के बीच विवाद होते रहता था। इस घरेलू विवाद के चलते संगीता अपनी बेटी को लेकर अपने मायके चली गई थी।
पत्नी के मायके चले जाने के बाद राजेश राऊत घर में अकेला रहता था। 11 जुलाई को दिन में राजेश राऊत ने पत्नी के मायके जाने से व्यथित होकर चूहा मार दवाई का सेवन कर लिया। जिसे परिवार वालों ने वारासिवनी के सिविल अस्पताल में भर्ती किए थे। जहां उपचार के दौरान ठीक होने पर 12 जुलाई को वारासिवनी के अस्पताल से राजेश राऊत को छुट्टी दे दी गई थी। घर पहुंचने पर राजेश राऊत पुनः शराब पीने लगा। दो दिन बाद ही राजेश राऊत की अचानक तबीयत खराब होने पर उसे वारासिवनी के सिविल अस्पताल में भर्ती किया था।जहां से उसे जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया और जिला अस्पताल से राजेश रावत को बालाघाट नगर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया था ।
जहां उपचार के दौरान 19 जुलाई को सुबह राजेश राऊत की मौत हो गई। इस प्राइवेट अस्पताल से कोतवाली बालाघाट में सूचना दी गई ।जहा से उपनिरीक्षक दीपसिह परमार प्रधान आरक्षक संजय मोहोबे ने उस प्राइवेट अस्पताल पहुंचकर मृतक संजय राऊत की लाश बरामद की और पंचनामा कार्यवाही पश्चात जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिए। कोतवाली पुलिस ने धारा 194 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत मर्ग कायम कर मर्ग डायरी अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना रामपायली भिजवा दी है।