समाज के शोषित वंचितो के पैसे और समय बचाने के लिए पिछले ३४ साल से आयोजन किया जा रहा है सामूहिक विवाह – विधायक विनोद अग्रवाल

Spread the love

श्री सुर्यादेव मांडोदेवी देवस्थान में परिणय सूत्र में बंधे ८८ जोड़े ; ट्रस्ट समिती के द्वारा मंगलसूत्र और १० हजार से अधिक किमती वस्तुए भेट स्वरुप वितरीत

अनंतचेतना/गोंदिया

गोंदिया जिले में स्थित श्री सुर्यादेव माँडोदेवी ट्रस्ट के द्वारा विगत ३४ वर्षो से सामूहिक विवाह की प्रथा चलते आ रही है. हाल ही रामनवमी के पावन पर्व पर श्री सुर्यादेव माँडोदेवी ट्रस्ट के द्वारा ८८ नवविवाहिता जोड़ो का विवाह संपन्न हुआ. जिसमे मंदिर ट्रस्ट के द्वारा विवाहित जोड़ो को भेट स्वरूप मंगलसूत्र और १० से अधिक वस्तुए साथ ही माँ मांडोदेवी की प्रतिमा भी भेट की गई. श्री सुर्यादेव माँडोदेवी ट्रस्ट के द्वारा आज तक सामूहिक विवाह में लगभग ३००० के करीब जोड़े विवाहित हो चुके है और प्रतिदिन यहाँ आकर भी अनेक जोड़े विवाह करते है ऐसे कुल ५००० से अधिक जोड़े हो चुके है. सभी दुल्हे और दुल्हन के तरफ से आए हुए मेहमानों के लिए खाने की व्यवस्था भी की जाती है. ऐसी जानकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष गोंदिया विधानसभा के विधायक विनोद अग्रवाल ने दी.

चैत्र नवरात्री के समय पर रामनवमी का भी त्यौहार होने के वजह से अनेक वर्षो से यहाँ ज्योत प्रज्वलित भी की जाती है. यह देवस्थान मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के समीप होने के वजह से हजारो की संख्या में मंदिर में माँ मांडोदेवी का आशीर्वाद लेने हेतु दूर दूर से श्रद्धालु आते है. माँ मांडोदेवी का आशीर्वाद भक्तो को प्राप्त होने के वजह से यहाँ श्रध्दालुओ की बहुत मानता है.

प्रतिवर्ष के अनुसार रामनवमी के इस पावन पर्व पर ज्योती कलश का विसर्जन, दहिकाला और सामूहिक विवाह की शुरुवात की गई. सामूहिक शुरुवात के पहले सामूहिक विवाह के निमित्त आए मुख्य अतिथियों का मंदिर ट्रस्ट के द्वारा स्वागत किया गया. कार्यक्रम की प्रस्तावना मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विधायक विनोद अग्रवाल के द्वारा रखी गई. और आये हुए अतिथियों क मार्गदर्शन की शुरुवात की गई. जिसमे अतिथियो के द्वारा उपस्थित जोड़ो को मार्गदर्शन और शुभकामनाएं दी गई और मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विधायक विनोद अग्रवाल के उनके द्वारा प्रशंसा की गई.

विनोद भैया जनता के दिल में बसते है इसीलिए वह जनता के आमदार कहलाते है – पूर्व विधायक संजय पुराम

प्रशंसा के तौर पर आमगांव देवरी विधानसभा के पूर्व विधायक संजय पुराम ने कहा की विधायक विनोद अग्रवाल इन्होने जनता के विधायक और जनता के सुख दुःख और जनता का आमदार, सेवक के रूप में अपनी छवि बनाई है और सदैव वह जनता के लिए लढते जनता की आवाज उठाकर उन्हें न्याय दिलाने का कार्य करते है.जनता उन्हें फिर से विधानसभा पहुंचाएगी क्योकी माँ मांडोदेवी का आशीर्वाद उनके साथ है ऐसा वक्तव्य आमगांव देवरी विधानसभा के पूर्व विधायक संजय पुराम ने कहा.  

विनोद भैया और मै एक ही गाँव के, एक ही स्कुल में पढ़ाई और साथ में विधानसभा में जनता की उठाते है आवाज – सहसराम कोरोटे, विधायक आमगांव देवरी विधानसभा

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित सहसराम कोरोटे, विधायक आमगांव देवरी विधानसभा यह उपस्थित थे उन्होंने सामूहिक विवाह में उपस्थित सभी नवविवाहिताओ को शुभकामनाएं दी और मंदिर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद अदा किया. साथ ही विशेषता से मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विधायक विनोद अग्रवाल के बारे में प्रशंसा की और उपस्थित जनता को बताते हुए कहा की विनोद भैया और मै एक ही गाँव के, एक ही स्कुल में पढ़ाई और साथ में विधानसभा में जनता की आवाज उठाते है. महंगाई के इस दौर में सामान्य जनता शादी का खर्च नही उठा सकती ऐसे गरीब परिवार के लिए इस दौर में शादी के लिए माँ-बाप को कर्जबाजारी होना पड़ता है परंतु श्री.सुर्यादेव मांडोदेवी देवस्थान मंदिर ट्रस्ट के द्वारा यह सराहनीय पहल है ऐसा  सहसराम कोरोटे, विधायक आमगांव देवरी विधानसभा ने कहा.