श्रीकृष्ण की अन्यय भक्त मां कर्मा देवी की जयंती पर साहू समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा

Spread the love

जनचेतना/करैरा/हेमंत भार्गव

श्री कृष्ण की परम उपासक भक्त शिरोमणि मां कर्मा बाई जयंती के अवसर पर साहू तैलिक समाज के तत्वाधान में विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया शोभा यात्रा के दौरान नगर वासियों द्वारा आरती व पुष्प वर्षा के साथ शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया वहीं शुक्रवार को सुबह से ही विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुए इसके उपरांत एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सबसे आगे अश्व सवार धार्मिक ध्वज लिए चल रहे थे उनके पीछे धार्मिक धुन बजाते हुए बैड बाजे चल रहे थे समाज की वरिष्ठ श्वेत वस्त्र धारण किए हुए माता कर्मा की जय जयकार लगातेे हुए चल रहे थे युवा मंडल नृत्य करते और बैंड बाजा की धो पर भगवान भजन लहरा रही युवाओं की टोली चल रही थी उनके पीछे लाल रंग की चुनर धारण किए महिलाएं मंगल गीत गीत गाति चल रही उसके पीछे मां कर्मा बाई के स्वरूप शोभायान हो रहे थे.

शोभा यात्रा साहू समाज के मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर हरदौल मंदिर होते हुए गलाला मंडी नई तहसील पुलिस सहायता केंद्र काली माता मंदिर महुअर पुल से वापिस होकर ब्लॉक रोड कच्ची गली आदि मुख्य मार्गो से होते हुए शीतला माता मंदिर साहू समाज की धर्मशाला पर शौभा यात्रा का समापन किया गया. यात्रा के दौरान नगर के प्रमुख संगठनों और सामाजिक संगठनों के साथ-साथ प्रमुख राजनीतिक दलों ने भी पुष्प वर्ष कर शोभा शौभायात्रा का स्वागत किया जिसमें पंडित अशोक शर्मा , सामाजिक समरसता विभाग द्वारा स्वागत किया गया ।