जेल में बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर हुआ सम्पन्न

Spread the love

जनचेतना/बालाघाट/रंजित बोपचे

जिला न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालाघाट के अध्यक्ष दिनेशचंद्र थपलियाल एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं सचिव श्री सुरेन्द्र सिंह गुर्जर के निर्देशन में शनिवार को उपजेल वारासिवनी में बंदियों का विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा गठित टीम की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में जेल में निरूद्ध कुल 142 बंदी थे। जिनमें 20 बंदी एवं 122 हवालाती मौजूद रहे। उनमे से 24 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनकी आवश्यक जांच की जाकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। शिविर के दौरान कुल लॉकअप में बंदियों का क्षय रोग स्क्रीनिंग, एचआईवी परीक्षण, मधुमेह परीक्षण, मलेरिया परीक्षण, एनिमिया परीक्षण, वीडीआरएल परीक्षण, एचबीएसएजी परीक्षण किया गया।

इस विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में उपरोक्त निरूद्ध बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार दिया गया। शिविर में बंदियों के लिए उनके प्रकरण के संबंध में भी जानकारी प्रदान की गई। साथ ही बंदियों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु बंदियों की अलग-अलग बीमारी/समस्याओं के आधार पर बंदियों को चिन्हित किया जाकर उनके परीक्षण किये गए। वहीं जिन्होंने अभी तक विधिक सहायता के माध्यम से अधिवक्ता हेतु निवेदन किया है, ऐसे बंदियों की प्रकरण क्रमांक, न्यायालय का नाम, धारा एवं पेशी दिनांक अनुसार जानकारी प्रदान की जाकर बंदियों को उनके प्रकरण की यथास्थिति से अवगत कराया गया। विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में जांच के दौरान जेल में निरूद्ध किसी भी बंदी का गम्भीर रोग से पीड़ित होना नहीं पाया गया। मात्र 01 रोगी जेल में प्रवेश पूर्व से एचआईवी रोग से ग्रसित होना पाया गया।