मौसम अलर्ट :- महाराष्ट्र में अगले २ दिन बेमौसम बारिश ! विदर्भ के भंडारा गोंदिया चंद्रपुर और नागपुर जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट

Spread the love

जनचेतना/गोंदिया/आरती पारधी

महाराष्ट्र में एक-दो दिन पहले बे मौसम बारिश हुई है इसके बाद बारिश राहत मिली और राज्य में तापमान बढ़ गया ऐसे में बढ़ते तापमान की वजह से कई जगहों पर पर 30 डिग्री के पार पहुंच गया है इसके चलते प्रदेश में गर्मी हो रही है लेकिन अब मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक राज्य में फिर से बारिश की संभावना जताई है इसीलिए राज्य में बे मौसम बारिश का दौर जारी है महाराष्ट्र के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है आईए जानते हैं बारिश को लेकर क्या कहता है मौसम विभाग दरअसल पुणे मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में विदर्भ और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में हल्की सी मध्यम बारिश की संभावना है विदर्भ के भंडारा गोंदिया चंद्रपुर और नागपुर जिलों का मौसम विभाग ने हल्की बारिश का हेलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण गुजरात मराठवाड़ा और विदर्भ के ऊपर चक्रवर्ती हवा की स्थिति होने के कारण इन इलाकों में बारिश की संभावना है ऐसे में अब फिर एक बार किसानों को बे मौसम बारिश का सामना करना पड़ सकता है

बता दे की मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अगले 4 से 5 दिनों तक राज्य में अधिकतम न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा हालांकि राज्य के कुछ हिस्सों मेंसुबह कोहरा छाए रहने की संभावना है शनिवार 17 फरवरी को हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी ठंडी हवा की धारा सकरी होने का अनुमान है परिणाम स्वरुप विदर्भ और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है मौसम विभाग का अनुमान है कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में से मौसम शुष्क रहेगा ।