जनचेतना/बालाघाट/रंजित बोपचे
रामपायली नगरीय क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक महिला की निर्मम हत्या की खबर ने इलाके में सनसनी फैला दी। यहां चल रहे मेले के दौरान रात करीब नौ बजे गुब्बारे बेचने वाले व्यक्ति ने 30 वर्षीय विवाहिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग में हत्या का है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। रामपायली थाना प्रभारी सुनील बनोरिया ने बताया कि आरोपित रामराव उम्र-32 जिला वाशिम, महाराष्ट्र का रहने वाला है, जो रामपायली मेले में गुब्बारे बेच रहा था। जबकि मृतका दीपिका अग्रवाल भी महाराष्ट्र के नाकाडोंगरी की रहने वाली थी, जिसकी रामपायली के अग्रवाल परिवार में सालभर पहले शादी हुई थी। विवाह के बाद से वह रामपायली में रह रही थी। बताया गया कि रामराव और दीपिका ने महाराष्ट्र के वर्धा जिले से साथ में पढ़ाई की थी और एक-दूसरे को जानते थे। पुलिस के मुताबिक, मेले के दौरान रात्रि में नगर के कुम्हारी मोहल्ले में मेमोरियल स्कूल के पास लोगों ने एक महिला को लहूलुहान हालात में देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। महिला को तत्काल एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
इनका कहना…
गुब्बारे बेचने वाले युवक द्वारा विवाहिता की हत्या करने का मामला आया है। आरोपित को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। उसने हत्या क्यों की, इसका खुलासा जल्द किया जाएगा। हत्या में प्रयुक्त हथियार (चाकू) भी आरोपित से जब्त कर लिया गया है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
सुनील बनोरिया, रामपायली थाना प्रभारी