जनचेतना/देश/सचिन बोपचे
नई दिल्ली में केंद्रीय बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2024-25 पेश किया। भाजपा प्रदेश सह प्रमुख नरेश कमल ने इस बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जनता ने हमारी सरकार को भारत को मजबूत विकास और सर्वांगीण समृद्धि के पथ पर ले जाने का अनूठा अवसर दिया है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी 23 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी एनडीए सरकार का पहला बजट पेश किया. उन्होंने संसद में सुबह 11:00 बजे बजट 2024 पेश किया है इस दौरान वित्त मंत्री ने बजट भाषण में बिहार में विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लिए 26,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि सरकार बिहार में हवाईअड्डे, मेडिकल कॉलेज और खेल संबंधी बुनियादी ढांचा भी स्थापित करेगी.
केंद्र बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए ‘पूर्वोदय’ योजना भी लाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार हर साल एक लाख छात्रों को सीधे ई-वाउचर उपलब्ध कराएगी, जिसमें ऋण राशि का तीन प्रतिशत ब्याज अनुदान भी शामिल होगा.इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 के अपने बजट में कहा कि विनिर्माण क्षेत्र में एमएसएमई के लिए लोन गारंटी योजना लाई जाएगी, जिसमें 100 करोड़ रुपये तक के कर्ज के लिए गारंटी की जरूरत नहीं होगी.किसानों को तोहफा, युवाओं के लिए रोजगार, टैक्सपैयर्स को मिली राहत वित्त मंत्री जी ने कई बड़े ऐलान किए है।
बजट में बिहार के लिए हुए ऐलान तो JDU की पहली प्रतिक्रिया भी आई सामने वो बहुत खुश नजर आ रहे है। भाजपा प्रदेश सह प्रमुख नरेश कमल ने कहा कि इस बार मिडिल क्लास को भी अच्छी राहत सरकार के इस बजट ने दी है। 7,75,000 से 18,75,000 तक कमाने वालों को इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव से फ़ायदा होगा। पहली जॉब पाने वालों की तो बल्ले-बल्ले हो गई है ।सरकार EPFO अकाउंट में देगी 15 हजार देगी उन्हें। बजट के ऐलान के बाद सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आ गई है ।सोना 4000 रुपये तक सस्ता हो गया है।
ये बजट गरीब, किसान, आदिवासी , माध्यम वर्ग और व्यापारियों सभी के हित का है। एक महत्वपूर्ण और अति आवश्यक सामग्री के साथ बजट तयार करने को लेकर मैं हमारी वित मंत्री निर्मला सीतारमन और देश के प्रधानमंत्री मोदी का बहुत बहुत आभार साधुवाद प्रकट करता हूं। जिन्होंने इस देश को नए आयाम स्थापित करने के लिए महत्वपूर्ण योजना बनाई है। जो इस बजट से पूरी होंगी।