खुशखबरी ! उज्जैन में श्रद्धालुओं से मनमाने किराए की वसूली पर होटल में लग जाएंगे ताले

Spread the love

अनंत चेतना/मध्यप्रदेश ; मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर है. उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कड़ा आदेश जारी करते हुए कहा है कि यदि सावन और भादो मास में उज्जैन दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं से होटल संचालक ने अधिक किराया वसूला तो होटल को सील कर दिया जाएगा. होटल संचालकों से 4 महीने पहले ही टैरिफ मंगवा लिया गया है. उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि धार्मिक यात्रा पर उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं से सावन के महीने में होटल संचालकों द्वारा अधिक किराया वसूले जाने की शिकायत पूर्व से मिलती आई है. अब इस प्रकार की शिकायत मिलने पर होटल को सील कर उसका पंजीयन निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी. होटल संचालकों से स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जिस प्रकार वे आम दिनों में होटल का किराया वसूलते हैं, उसी तरीके से सावन और भादो मास में आने वाले श्रद्धालुओं से भी किराया लिया जाए. इसके अलावा, किराए की सूची भी रिसेप्शन काउंटर पर लगाने के निर्देश दिए गए हैं. 

उज्जैन में सोमवार को रहेगी स्कूलों की छुट्टी

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को भगवान महाकाल की सवारी निकलती है, जिसकी वजह से शहर में काफी भीड़ बढ़ जाती है. ऐसी स्थिति में स्कूल के विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़ा, इसके लिए उज्जैन नगर निगम सीमा में स्थित सभी स्कूलों की सोमवार को छुट्टी के आदेश जारी किए गए हैं. इसमें सरकारी और गैर सरकारी दोनों स्कूल शामिल है.

पब्लिक ट्रांसपोर्टर्स सवारी से वसूलें सिर्फ तय किराया

महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष और उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि लोक परिवहन के साधन जैसे ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा, मैजिक संचालकों को भी स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए हैं कि वह शासन द्वारा निर्धारित किराए के जरिए ही श्रद्धालुओं को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाएं. यदि उनके खिलाफ भी कोई शिकायत मिलती है तो उस पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

पार्किंग शुल्क पर भी प्रशासन की नजर

अपने वाहनों से देव दर्शन करने उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन की पार्किंग को लेकर भी जिला प्रशासन द्वारा नजर रखी जा रही है. यदि वाहनों की पार्किंग को लेकर भी कोई नियमों का उल्लंघन करता है और अधिक शुल्क वसूलता है, तो उसके खिलाफ भी जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.