अनंत चेतना/गोरेगांव : गोंदिया जिला परिषद अध्यक्ष पंकज रहांगडाले ने अपने जन्मदिन के अवसर पर क्षेत्र के चिलाटी, तुमखेड़ा और मोहगांव के जिला परिषद स्कूलों में वृक्षारोपण और छात्रों को नोटबुक वितरित करके अपना जन्मदिन मनाया. पंकज राहंगडाले ने सोशल मीडिया पर जन्मदिन पर माला, फूल और गुलदस्ते की जगह स्कूल का सामान लाने की अपील की थी. उनकी अपील पर प्रतिक्रिया देते हुए, कई शुभचिंतकों ने उन्हें स्कूल की आपूर्ति उपहार में दी, जिसे जरूरतमंद छात्रों को वितरित किया जाएगा। जिला परिषद अध्यक्ष पंकज रहांगडाले ने विद्यार्थियों को अपनी ओर से उपहार स्वरूप नोटबुक भी वितरित कीं।
इस अवसर पर कार्यक्रम में अध्यक्ष मनोज बोपचे, पं.समिती सभापती गोरेगांव, रवींद्र पटले जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा गोंदिया, फणींद्र पटले युवा मोर्चा उपाध्यक्ष, नलिनीबाई बिसेन सरपंच चिल्हाटी, धनराज टेंभरे, विलास पटले उपसरपंच चिल्हाटी, मानसिंह ठाकुर, माणिक पारधी, विमलाबाई ठाकुर, रमेश सिलेवार, लालचंद चौहान, भूषण ठाकुर, यशवन्त ठाकुर, भाजपा नेता दिलीप बोपचे, सचिव महोदया एवं सरपंच रंजुकुमार पालिकराम येडे, ग्राम पंचायत सचिव योगेश रुद्रकर, पूर्व सरपंच घनश्याम पटले, तंटामुक्ति अध्यक्ष डॉ. होमेन्द्र रहांगडाले, ग्राम पंचायत सदस्य, उमेश कुमार ठाकुर, प्रमेश्वर प्रधान, पूर्व टी.एम.अध्यक्ष, बाबाराव बंसोड़, पूर्व टी.एम.महेंद राहंगडाले, पूर्व ग्राम प.सदस्य, मुकेश बेलगे, गिरीश रहांगडाले, सोमेश्वर बोपचे, यशवन्त वानखेड़े विजय पटले, सुनील शरणागत, योगेशकुमार शहारे, समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, समस्त महिला स्व-सहायता समूह सीआरपी, समस्त स्वास्थ्यकर्मी एवं समस्त ग्रामवासी एवं गेंदलाल हरिनखेड़े, कमलेश राहंगडाले, सीताबाई रहांगडाले, गणराज पटले, शिक्षकगण एवं कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।