जनचेतना/बालाघाट/परसवाडा/तूलसी बघेले
भीषण गर्मी में लामता क्षेत्र के ग्रामीण अंचलो को मिलनेवाले शुद्ध पेयजल में हो रही समस्याओ की जानकारी के बाद 2 जून को भरी दोपहर में विधायक मधु भगत ने ढूटी वाटर प्लांट का निरीक्षण किया और प्लांट की कर्मचारियों से जलप्रदाय की व्यवस्था को जाना. यहां उन्होंने प्लांट की प्रयोगशाला सहित जलप्रदाय व्यवस्था की पूरी जानकारी ली इस दौरान प्लांट एरिया मैनेजर एवं अन्य प्लांट कर्मी भी मौजूद थे जिन्होंने विधायक मधु भगत को प्लांट से संबंधित सारी जानकारी दी ।
विधायक मधु भगत ने निरीक्षण के बाद सदस्य कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी हाल में ग्रामीण क्षेत्र में पानी सप्लाई रुकने नहीं चाहिए प्रतिदिन पानी सप्लाई की जाए और यदि कोई दिक्कत है तो इस बारे में कारण के साथ ग्रामीणों को इसकी जानकारी प्रदान की जाए उन्होंने कहा कि प्लांट में मोटर पंप की अतिरिक्त व्यवस्था रखें. बताया कि आज प्लांट का निरीक्षण कर जल निगम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को दी जाने वाली पानी सप्लाई की प्रक्रिया का हमने निरीक्षण किया है जिसमें पानी की शुद्धता को लेकर प्लांट गर्मियों से उसकी प्रक्रिया को समझा उन्होंने बताया कि इसके बाद वह वाटर सप्लाई के लिए बिछाई गई पाइपलाइन को देखेंगे कि वह कहीं से डैमेज या लीकेज तो नहीं है उन्होंने बताया कि पानी की शुद्धता को लेकर प्लांट में अच्छा काम हो रहा है एक सवाल के जवाब में कहा कि यहां केमिकल असिस्टेंट इंजीनियर है जिसकी देखरेख में पानी की शुद्धता के लिए उपयोग किए जाने वाले केमिकल को देखा जाता है.