अनंत चेतना/गोंदिया. जिले के प्रख्यात व शीर्ष व्यापारी संगठन गोंदिया जिला व्यापारी फेडरेशन ने सराहनीय पहल करते हुए शहर पुलिस विभाग के साथ व्यापारी वर्ग की समस्याओं को लेकर चर्चा सत्र आयोजित की. जिसमें भारी संख्या में व्यापारी बंधुओ नें उपस्थिति दर्शाई. सभा की अध्यक्षता फेडरेशन के अध्यक्ष किरणकुमार मूंदड़ा ने की. इस अवसर पर नवनियुक्त पुलिस निरीक्षक किशोर पर्वते ने कहा कि व्यापारी फेडरेशन की पहल सराहनीय है तथा इस तरह के चर्चा सत्र निरतंर आयोजित होने चाहिए. जिससे प्रशासन व व्यापारियों के बीच दूरी को कम किया जा सके. व्यापारी वर्ग की सुरक्षा के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन प्रदान करते हुए उन्होंने सभी से सहकार्य की अपेक्षा की. प्रस्तावना फेडरेशन सहसचिव नरेश गुप्ता ने रखी.
इस अवसर पर लख्मीचंद रोचवानी, गणेश अग्रवाल, राजकुमार तिवारी, दिनेश जयपुरिया, सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष दरयानो आसवानी, श्री कृष्ण गौरक्षण सभा के अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, माधवदास खटवानी, महेश आहूजा, सहायक पुलिस निरीक्षक विजय गराड़, गुरूद्वारा श्री तेग बहादुर साहिब के अध्यक्ष प्रितसिंग (काकू) गुलाटी ने अपने विचार रखे. संचालन व आभार फेडरेशन के महासचिव अपूर्व अग्रवाल ने किया. इस बीच उल्लेखनीय कार्य करने के लिए मटका कोला समिति व रक्तमित्र विनोद (गुड्डू) चांदवानी का सत्कार किया गया. प्रमुख रूप से कमल पुरोहित, नितिन जिंदल, सचिन बरबटे, लवली होरा, रमेश तेजवानी, अशोक चन्ने, संजय हसरानी, आशीष कुंदनानी, उदयसिंग गब्बी, प्रकाश दीवानी, अरुण दरयानी, मोहन नोतानी, गुलाब खटवानी, नारायण तिवारी, धरम खटवानी, मनप्रित (रोशी) गुलाटी, एड. अविनाश आहूजा, रवि मोटवानी, आकाश मनुजा, देवीदास सेवलानी, राहुल मनुजा, आकाश भोजवानी, महिला हवलदार सीमा सुर्यवंशी, सिपाही सीमा येडे, हवलदार परमजीतसिंग भाटिया, नरेश ककवानी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी बंधु उपस्थित थे.