अनंत चेतना/गोंदिया : गोंदिया शहर के दुसरी हिस्से अर्थात रेलटोली के ओर के लिए विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयत्नों से काफी दिनों से प्रलंबित भूमिगत गटर योजना का रास्ता भी साफ़ हो गया है और विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयत्नों से इस योजना को 250 करोड़ रूपये की मंजूरी प्राप्त हो गई है. विधायक विनोद अग्रवाल इनके प्रयासो से प्रकल्प के लिए आवश्यक जमीन के मामले को सुलझाए गया है, शहर का गंदा पानी इन्ही गटर के माध्यम से एक जगह जमा कर उसे प्रक्रिया करने प्रक्रिया प्लांट मे ले जाना होता है इससे शहर में हो रही गंदगी से शहरवासियो को छुटकारा मिल पायेगा.
विधायक विनोद अग्रवाल ने भूमिगत गटार योजना के बारे में जानकारी देते हुए पूर्व की तरह इस भूमिगत गटार योजना का निर्माणकार्य नही होगा इस भूमिगत गटार योजना का निर्माण आधुनिक तरीके से होगा और कहा की भूमिगत गटार योजना के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होगी और आधुनिक तरीके से इस भूमिगत गटार योजना का कार्य संपन्न होगा यदि कोई लापरवाही बरतता है तो उसे बर्दाश्त नही किया जाएगा ऐसा विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा.
विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयत्नों से शहर के चारो तरफ विकासकार्य शुरू है और अनेक विकासकार्य संपन्न हो चुके है.विधायक विनोद अग्रवाल ने पिछले ४ वर्षो में करोडो रूपये की निधी गोंदिया शहर के लिए मंजूर करवाई है जिमसे अच्छे सडको का निर्माण, नालियों का निर्माण, धार्मिक स्थलों का निर्माण, सामाजिक भवन का निर्माण, वाचनालय का निर्माण, पानी टंकी का निर्माण, नल योजना के तहत ऐसे अनेक विकासकार्य विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयत्नों से मंजूर निधी से संपन्न हुए है.