कैसे होगा गोंदिया जिले का विधानसभा चुनाव में राजकीय समीकरण ; किसे मिलेगा टिकट  

Spread the love

अनंत चेतना/गोंदिया/सचिन बोपचे :- आगामी विधानसभा के चुनाव ३ महीने के उपरान्त होनेवाले है जिसमे राज्य के सियासी समीकरण पर सभी की निगाहें टिकी हुई है. उसी प्रकार महाराष्ट्र के राजनीती के साथ गोंदिया जिले के सियासी समीकरण को लेकर नागरिको में प्रश्न निर्माण हो रहा है आखिर कौन उनका विधायक होगा, राष्ट्रीय पार्टीया किस उम्मीदवार को टिकट देगी. क्योंकी लोकसभा के चुनाव में नागरिको को मतदाताओं को चौकाने वाली टिकट जाहिर हुई थी. महाविकास आघाडी के तरफ से अचानक डॉ प्रशांत पडोले का नाम सामने आया था उसी प्रकार महायुती से भी फिर से पूर्व सांसद सुनील मेंढे को टिकट दी गई थी परंतु चुनाव परिणाम महाविकास आघाडी के पक्ष में रहे. महायुती के हार के पीछे सुनील मेंढे ही सबसे बड़ा कारण है. सुनील मेंढे सांसद रहते हुए कभी नागरिको से भेट नही करते थे वह क्षेत्र में कभी दौरा नही करते थे जनसमस्याओ को कभी प्राथमिकता नही देते थे जिसका नागरिको में तीव्र विरोध था और उसी को देखते हुए पूर्व सांसद सुनील मेंढे को हार का सामना करना पड़ा. जनता में पूर्व सांसद सुनील मेंढे को लेकर काफी अंसतोष निर्माण हो चूका था जिससे भाजपा के कार्यकर्ताओ की मेहनत व्यर्थ गई और उम्मीदवार जीत हासिल नही कर पाया.

विधानसभा के चुनाव में भी किस प्रकार राजकीय समीकरण होगे इसको लेकर सभी की निगाहे टिकी हुई है. जब तक सीटो का बटवारा दोनों गठबंधन के पक्ष में नही हो जाता तब तक अंदाजा नही लगाया जा सकता पूरी तरह से की टिकट किसे मिलेगी और यह गठबंधन टिकेगा या नही इसको लेकर कोई अंदाजा नही लगाया जा सकता लेकिन अनुमान की माने तो गोंदिया जिले में सीटो का बटवारा इस तौर पर हो सकता है. गोंदिया जिले में ४ विधानसभा की सीट है. जिसमे महाविकास आघाडी की बात करे तो गोंदिया विधानसभा क्षेत्र से यह सीट शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के गट में जा सकती है. गोरेगांव-तिरोड़ा विधानसभा की बात की जाए तो यह सीट राष्ट्रवादी (शरदचंद्र पवार) गट को जा सकती है और अर्जुनी मोरगांव कांग्रेस के खाते में और आमगांव देवरी विधानसभा क्षेत्र की टिकट भी कांग्रेस के खाते में जाते हुए नजर आ रही है. दुसरी तरफ देखे तो महायुती का गठबंधन है जिसकी बात करे तो गोंदिया विधानसभा में राष्ट्रवादी के खाते में लगभग यह सीट जाना तय माना जा रहा है.गोरेगांव तिरोडा की बात करे तो यह टिकट भाजपा के उम्मीदवार को मिल सकती है और अर्जुनी मोरगांव की टिकट भाजपा को और आमगांव देवरी की टिकट भी भाजपा को जाने का अनुमान है. उम्मीदवार का चयन तो पार्टियों का शीर्ष नेतृत्व करेगी लेकिन अभी इसकी पुष्टी हम नही कर सकते. साथ ही देखा जाए तो गोंदिया विधानसभा में निर्दलीय विधायक विनोद अग्रवाल जनता की पार्टी (चाबी संघटन) से ही  चुनाव मैदान में होंगे ऐसा दिखाई पड़ता है.