6 माह बीत चुके हैं प्रस्ताव दिए लाभार्थी प्रतीक्षा कर हो रहे परेशान
अनंत चेतना/गोंदिया/विजेंद्र मेश्राम : गोंदिया तहसील अंतर्गत ग्रामीण अंचल क्षेत्र अनेक नागरिक जिन्होंने 6 महा पुर्व अपने रमाई शबरी के प्रस्ताव ग्राम पंचायत प्रशासन के माध्यम से पंचायत समिति विभाग को दिए उन्हें 6 माह से अधिक का समय बीत रहा है परंतु अब तक गोंदिया तहसील के ग्रामीण क्षेत्र मे रमाई शबरी के प्रस्ताव दिए लाभार्थियों के खाते मे पहली ही किस्त जमा नहीं हो पाई है जिसके वजह से उन लाभार्थियों को भरे बारिश के दिनों मे अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
यह बता दे की आए दिन रमाई शबरी के प्रस्ताव दिए घरकुल लाभार्थी ग्राम पंचायत प्रशासन के सरपंच सदस्यो को सवाल निर्माण करते है कि घरकुल आवास योजना कि पहली किस्त कब खाते मे जमा होगी ? आज भी गोंदिया तहसील के ग्रामीण भागात अनेक लाभार्थी घरकुल आवास की प्रतिक्षा मे कि कब उन्हें भी राज्य सरकार की आवास योजना का लाभ मिलेगा अभी अभी बारिश के दिन शुरू हो चुके हैं ऐसे मे उन्हे अनेक समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है एक ओर सरकार द्वारा घरकुल आवास योजना के लिए प्रस्ताव मंगाये जाते है परन्तु प्रस्ताव दिए 6 माह बीत चुके है परन्तु अब तक रमाई सबरी आवास योजना कि पहली किस्त ही खाते मे जमा नही हूयी यह बड़ा सवाल राज्य सरकार के आवास योजना को लेकर निर्माण हो रहा है.
तीन वर्षो से आवास योजना कि प्रतीक्षा मे
तीन वर्षो से मै शबरी आवास योजना की प्रतीक्षा कर रहा हूं कि कब मुझे आवाज योजना का लाभ मिलेगा प्रस्ताव दिए महिने बीत गए लेकिन अभी तक खाते मे किस्त नही आयी – मुन्ना कुभरे, ग्रामस्थ नागरिक खातिया
राज्य सरकार द्वारा जल्द निधी उपलब्ध कराना चाहिए
लाभार्थी हो रहे परेशान
रमाई शबरी आवास योजना के प्रस्ताव दिए लाभार्थी अपने आवास योजना कि पहली किस्त की प्रतीक्षा मे है कि कब उन्हें पहली किस्त मीलेगी और अपने घरकुल निर्माण का कार्य शुरू करेंगे राज्य सरकार ने नीधी जल्द उपलब्ध कराये – दिलीपसिंह जतपेले, (ग्रा.प.सदस्य कटगंटोला)
राज्य सरकार करे इस समस्या का निराकरण
रमाई शबरी आवास व अन्य आवास योजना कि नीधी राज्य सरकार शीघ्र उपलब्ध कराये जिससे की आवाज योजना के लाभार्थी को हो रही समस्या से निजात मिलेगी. – ललित अर्जुन तावाडे (सरपंच खातिया)