वृक्षधरा फाउंडेशन ने मनाया “विश्व पर्यावरण दिवस”

Spread the love

जनचेतना/गोंदिया/चेतन डोये

वृक्षधरा फाउंडेशन के द्वारा ग्राम सावरी लोधीटोला में मनाया गया “विश्व पर्यावरण दिवस।” इस अवसर पर जनजागृति रैली निकालकर पौधारोपण भी किया गया। पर्यावरण की रक्षा करना हर एक व्यक्ति का कर्तव्य है, इस चीज को ध्यान में रखते हुए अब तक वृक्षधरा फाउंडेशन के द्वारा कई पौधे लगाए गए गए, जिसमें नागपुर, नागराधाम एवं सावरी, गर्रा, अर्जुन क्षेत्र में विशेष प्रकल्प चलाए जा रहे है। इस वर्ष गोंदिया मोक्षधाम रोड पर दोनो बाजू में पौधारोपण का प्रकल्प प्रस्तावित है। संस्था का लक्ष्य है की हर किसी के जन्मदिन एवं पुण्यतिथि के अवसर पर परिवार द्वारा एक पौधारोपण किया जाए, क्योंकि इंसान मरने के साथ साथ एक पेड़ की लकड़ी अपने साथ लेकर जाता है फिर भी वह अपने पूर्ण जीवन में एक पौधा तक नहीं लगता।

सभी लोग चाहते है की पेड़ तो लगाए जाए लेकिन बहुत ही कम लोग इसे प्रत्यक्ष रूप से करते है, पेड़ जमीन पर लगाए जाते है सोशल मीडिया पर नहीं एवं आनेवाली पीढ़ी के लिए स्वच्छ पर्यावरण देना है, कम से कम प्लास्टिक का इस्तमाल करना यह संदेश इस जनजागृति रैली से दिया गया। पिछले २ वर्षो से नागराधाम तीर्थस्थल के विकास के लिए संस्था प्रयत्नरत है तथा इसके लिए इस परिसर को हरियाली युक्त बनाने का संकल्प भी संस्था के द्वारा लिया गया है। इस समय सावरी क्षेत्र की पंचायत समिति सदस्या, ग्रामपंचायत के समस्त पदाधीकारी, ग्राम पुलिस पाटिल, सम्माननिय शिक्षकगण एवं मान्यवर ग्रामवासी, समस्त स्वयंसेवक एवं मार्गदर्शक उपस्थित थे।