अनंत चेतना/गोंदिया
18वीं लोकसभा चुनाव के लिए गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के कुल 1288 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई. भीषण गर्मी को देखते हुए सुबह के सत्र में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ने की उम्मीद थी. लेकिन सुबह 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत सिर्फ 19.72 प्रश. ही था. हालांकि, भारी गर्मी के बावजूद दोपहर में मतदाता मतदान केंद्रों पर उमड़ पड़े. दोपहर 1 बजे तक 34.56 प्रश. मतदान दर्ज किया गया है. दोपहर तीन बजे तक 44.12 प्रश. मतदान हुआ. उसके बाद गर्मी की तपिश कम होते ही मतदान का प्रतिशत धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र में 61.37 प्रश. मतदान हुआ है.
63 -अर्जुनी मोरगांव विधानसभा क्षेत्र में 68.79 प्रश., 64- तिरोड़ा विधानसभा क्षेत्र में 56.69 प्रश., 65- गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में 56.11 प्रश. जबकि गढ़चिरोली-चिमूर लोकसभा क्षेत्र के आमगांव विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 3 बजे तक 64.60 प्रश. मतदान हुआ. गर्मी की तपिश को देखते हुए इसका असर मतदान प्रतिशत पर पड़ने की संभावना है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन ने एक माह तक जागरूकता गतिविधियां चलाई थीं. इसका असर मतदाताओं पर दिख रहा है. सुबह मतदान प्रतिशत उम्मीद से काफी कम रहा. लेकिन दोपहर होते-होते इसमें इजाफा हो गया.
सभी मतदान केंद्रों पर वोट देने के लिए नागरिकों की कतारें लग गईं. कुछ गर्भवती महिलाएं और कुछ महिलाओं ने अपने बच्चों को लेकर कड़ी धूप में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कई जगहों पर वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों ने भी उत्साह से मतदान किया.