72 हजार रुपए की खरीदी की जाँच की मांग

Spread the love

जनचेतना/गोंदिया/पोमेश रहांगडाले

तिरोडा तालुका के अर्जुनी ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव ग्राम पंचायत सदस्यों को विश्वास में लिए बिना काम करते है, ऐसा आरोपकर उपसरपंच समेत आठ सदस्यों ने कड़ी कारवाई के लिये जि.प. मुख्य कार्यकारी अधिकारीको शिकायत की है।

ग्राम पंचायत अर्जुनी मे 15वें वित्त आयोग के तहत 72 हजार रुपए की खरीदी ग्राम सेवक और सरपंच दोनों ने बिना प्रस्ताव में मामला डाले अपनी मर्जी से कर ली। इसी प्रकार ग्राम पंचायत अर्जुनी में, मासिक बैठक में चर्चा किए बिना और अन्य सदस्यों को विश्वास में लिए बिना अन्य सामग्री की खरीदी की जा रही है।

ऐसे अनधिकृत कार्य और धन के दुरुपयोग की जांच की जानी चाहिए। किसी भी ऋण हस्तांतरण को मासिक बैठक में लिया जाना चाहिए, ऐसा प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया है। लेकिन सरपंच और सचिव द्वारा विभिन्न योजनाओं में किये गये कार्यों की चर्चा सभागृह में नहीं की जाती। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को की गई शिकायत के मुताबिक भ्रष्टाचार के आरोप में ग्राम सेवक और सरपंच को बर्खास्त किये जाने की मांग उपसरपंच सतीश बंसोड़, सदस्य भाऊलाल पटले, पवन बसिने, अरविंद बागड़े, मेधा चव्हाण, कोमलेश्वरी अंबुले, संगीता कनोजे, बबीता देशमुख ने की है। अन्यथा धरणा आंदोलन तथा आमरण उपोषणकी चेतावणी दि है।