संपत्ति के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

Spread the love

जनचेतना/गोंदिया/विजेंद्र मेश्राम

संपत्ति के विवाद में छोटे भाई ने ही अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। वारदात ग्रामीण पुलिस थानांतर्गत आने वाले ग्राम इर्री में बुधवार 19 जून की रात हुई। मृतक का नाम इर्री निवासी हरिराज प्रेमलाल मेंढे उम्र 33 साल बताई गई है। जबकि आरोपी का नाम मुन्ना प्रेमलाल मेंढे उम्र 27 साल है। घटना के संदर्भ में ग्रामीण पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी मुन्ना मेंढे को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच पुलिस निरीक्षक काले कर रहे है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार 19 जून की रात 9 बजे के दौरान संपत्ति को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हुआ। यह विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई मुन्ना ने लाठी से बड़े भाई के सिर पर प्रहार किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हरिराज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल इलाज के लिए नागपुर ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान गुरुवार 20 जून को उसकी मृत्यु हो गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया। आगे की जांच ग्रामीण पुलिस कर रही है।

लाठी और चाकू से हमला

इसके अलावा जिले के अलग-अलग ग्रामों में लाठी एवं चाकू से हमले के मामले सामने आए हैं। जिसमें पहला मामला सालेकसा थानांतर्गत ग्राम साखरीटोला की बताया गया है। इस मामले में ग्राम साखरीटोला निवासी फरियादी चिंतामन हिरामन वघारे उम्र 45 साल ने आरोपी से पैसे लिए थे। इस दौरान पैसे मांगने गए आरोपी ने सांठगांठ कर ममता चिंतामन वघारे उम्र 36 साल के साथ धक्कामुक्की कर उसे नीचे गिरा दिया।

वहीं एक आरोपी ने फरियादी के सिर पर लाठी से प्रहार किया था। जिसमें वह जख्मी हो गया था। इस प्रकार तीन आरोपियों ने फरियादी एवं ममता वघारे के साथ गालीगलौज कर धमकी दी। यह मामला 19 जून को सामने आया। फरियादी की शिकायत एवं मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर सालेकसा पुलिस ने मामला दर्ज किया है। दूसरा मामला ग्रामीण थानांतर्गत ग्राम चुलोद में सामने आया। जिसमें ग्राम चुलोद के शारदा चौक में आरोपी ने शराब के नशे में मामूली बात को लेकर राजकुमार गेंदलाल उके उम्र 29 साल के पेट पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार ग्राम चुलोद निवासी फरियादी राहुल शंकर मेश्राम उम्र 26 साल और उसके मित्रों ने आरोपी से बर्थ डे पार्टी देने कहा था। इस बात को लेकर आरोपी ने उनके साथ विवाद करने के बाद राजकुमार उके के पेट पर चाकू मारा। यह वारदात 18 जून की है। फरियादी की शिकायत और मेडिकल रिपोर्ट पर ग्रामीण पुलिस ने मामला दर्ज किया है।