अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 15 से 21 जून तक योग सप्ताह का हुआ शुभारम्भ

Spread the love

जनचेतना/ मथुरा ब्यूरो/श्याम बिहारी भार्गव

दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस दिनांक 21 जून 2024 तथा योग सप्ताह दिनांक 15 से 21 जून 2024 का शुभारंभ जवाहर बाग मथुरा में सम्पन्न हुआ। योग दिवस 21 जून 2024 के अंतर्गत योग सप्ताह का भव्य शुभारंभ जनपद के मुख्यालय जवाहर बाग सिविल लाइन्स मथुरा में गणमान्यों की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। उद्घाटन समारोह में विधायक मथुरा श्रीकांत शर्मा , विधायक बलदेव, पूरन प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ गोपाल सिंह, उप जिलाधिकारी गोवर्धन नीलम श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर अजीत सिंह, राज कुमार भास्कर, नरेंद्र यादव, प्रीति जैन, जिला विकास अधिकारी गरिमा खरे, जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी नगेंद्र पाल सिंह, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार सुचारी, जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी, लोक निर्माण विभाग के एक्सचीयन अजय कुमार, डीसी एन.आर.एल.एम दुष्यंत कुमार, डीसी मनरेगा विजय पांडेय, सीवीओ विपिन गर्ग आदि उपस्थित रहे। जवाहर बाग में लगभग 800 की संख्या में योगाभ्यास किया गया l

उदघाटन समारोह के सफल आयोजन में जिला प्रशासन का मार्गदर्शन एवं आयोजक – आयुष विभाग के क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डा0 गोपाल सिंह , चिकित्साधिकारी डॉ अविनाश तिवारी, डॉ प्रतिज्ञा एवं अन्य का विशेष सहयोग रहा तथा मंच संचालन डा. नेहा कुमारी द्वारा किया गया।
योगाभ्यास शन्नो शुक्ला एवं वीरेंद्र के द्वारा कराया गया। कार्यक्रम के समापन समारोह में अतिथि गण द्वारा “योग” को जीवन शैली में अपनाने हेतु जन मानस को प्रोत्साहित किया गया।
कल (आज ) दिनांक 16/06/2024 को क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय (जैन संघ कंपाउंड, मधुवन होटल के पास, कृष्णा नगर, मथुरा) पर “रक्तदान शिविर” का आयोजन प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक किया जाएगा।