केटीएस की कानूनी सलाहकार रेखा सपाटे पर भ्रष्टाचार के लिए जांच समिति गठित

Spread the love

जनचेतना/गोंदिया/शुभम निपाने

केटीएस अस्पताल यह भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका है. हाल ही में सीएस मोहबे के भ्रष्टाचार की जांच शुरू हुए एक सप्ताह भी नहीं हुआ है कि भ्रष्टाचार का दूसरा मामला उजागर हो गया है. केटीएस अस्पताल की कानूनी सलाहकार तथा पीसीपीएनडीटी की सदस्य रेखा सपाटे पर जिले में चल रहे सोनोग्राफी सेंटरों से अवैध रूप से वसूली तथा मानसिक प्रताड़ना, व कानूनी कार्यवाही करने की धमकी देने का मामला सामाने आया है. उल्लेखनीय है कि हाल ही में इस मामले की शिकायत शिकायतकर्ता ने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से की गई है. इसके साथ ही यह शिकायत जिला प्रशासन से भी की गई है. इस पर केटीएस अस्पताल के जिला शल्य चिकित्सक ने तीन सदस्यों की जांच समिति की स्थापना की है व यह समिति को भ्रष्टाचार की जांच कर अपनी रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं.

शिकायतकर्ता ने अपने पत्र में यह भी लिखा है की रेखा सपाटे उन्हें पिछले चार माह से मानसिक तौर पर और आर्थिक तौर पर लगातार परेशान कर रही थी और आर्थिक रूप से व्यवहार के लिए लगातार दबाव बना रही थी और यदि उन्हें उनके पैसे समय पर नहीं पहुंचाए जाएंगे तो वह सोनोग्राफी सेंटर की मंजूरी को रद्द कर देगी. इन सभी प्रकरण को लिखित रूप में शिकायतकर्ता ने महाराष्ट्र शासन के एनएचएम के सचिव, डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर व अन्य लोगों को लिखित में दिया है. यहां यह भी उल्लेखनीय है कि जब से जिले के जिला शल्य चिकित्सक पर कार्यवाही हुई है, तब से कई लोगों का मनोबल बढा है और कई शिकायतकर्ता अब सामने आकर अपनी-अपनी शिकायतें मजबूती से सामने रख रहे हैं.