गोंदिया | गुप्त धन निकालने की बात कहकर सात लाख की लूट करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार

Spread the love

जनचेतना/सडक अर्जुनी/चेतन डोये

सड़क अर्जुनी तहसील के खुर्शीपार के ज्ञानीराम उके को मंत्रिका के माध्यम से गुप्त धन निकालने की बात कहकर सात लाख रु. ठगने की घटना 8 सितंबर से 13 अक्टूबर के बीच घटित हुई थी. फरार आरोपी पिता-पुत्र को पुलिस ने पालघर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों का नाम नागपुर जिले के वारनगांव, बुटीबोरी निवासी गोकुल घागरू गहेलोद (45), गुड्डु गोकुल गहेलोद (28) बताया गया है.
आरोपी गोकुल गहेलोद और पुत्र गुड्डु गहेलोद जड़ी-बूटी बेचने का व्यवसाय करते हैं. उन्होंने सड़क अर्जुनी तहसील के खुर्शीपार निवासी ज्ञानीराम उके के घर पर गुप्त धन रखने की साजिश रची. उसने जादूटोने की मदद से गुप्त धन निकालने की झूठी बात कहकर विश्वास हासिल कर लिया और उससे कई बार में 7 लाख रु. नकद लेकर ठगी कर ली. फिर्यादी की शिकायत के आधार पर देवरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र मानव बलि और अन्य अप्रिय और अघोरी प्रथाओं और जादूटोना रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था. पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर ने अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक दिनेश लाबड़े को समानांतर जांच करने और अपराध में आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजने का आदेश दिया. तकनीकी विश्लेषण के अनुसार आरोपी पालघर जिले के क्रांतिनगर में है ऐसी जानकारी मिली. जिसके तहत टीम वहां पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों को देवरी पुलिस को सौंप दिया गया.