संदिपाल गिते महाराज ने दिया व्यसन मुक्ति का संदेश

Spread the love

संत गाडगेबाबा,राष्ट्रसंत तुकळोजी व कबिर फुले शाहू आम्बेडकर के विचारो को आत्मसात करे

जनचेतना/गोंदिया/विजेंद्र मेश्राम

आप अपने सभी व्यसन मेरे सप्त खंजरी मे दे दो जिससे आप बुरे व्यसनों से दूर रहें व संत गाडगे बाबा, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज,कबिर फुले शाहू आम्बेडकर छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे महापुरोषो के विचारों को आत्मसात कर बताये मार्ग पर चले उक्त आशय के उद्गार संदिपपाल गिते महाराज ने अपने प्रबोधन कार्यक्रम के माध्यम कहे वे गोंदिया तहसील अंतर्गत आनेवाले ग्राम खातिया मे महामानव बोधिसत्व परम पूज्य डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर यांच्या जयंती निमित्त संदिपपाल गिते महाराज इनके समाज प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्षता भारतीय बौद्ध महासभा ग्राम शाखा अध्यक्ष विशेष मेश्राम ने कि व उद्घाटन ग्राम पंचायत सदस्य ललीता कोल्हाटकर ने किया प्रज्वलक के रूप मे सरपंच ललित तावाडे, प्रमुख उपस्थिति मे उपसरपंच प्रकाश गिरेपुंजे ग्राम पंचायत सदस्य विजेन्द्र मेश्राम, सुरजलाल खोटेले, पोलीस पाटील विनायक राखडे, सिध्दार्थ तिरपुडे,संजय के.मेश्राम, विनोद डोंगरे, संतोष मेश्राम,विकास डोंगरे रविन्द्र कोल्हाटकर,सजंय एस. मेश्राम,प्रदिप मेश्राम, हेमराज गिरेपुंजे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे इस अवसर पर कार्यक्रम कि शुरुआत में तथागत गौतम बुद्ध व बोधिसत्व परम पूज्य डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर के प्रतीमा पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलीत किया गया व वंदना ली गई कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए आयोजक समिति अध्यक्ष विषेश मेश्राम, उपाध्यक्ष संदेश डोंगरे,सचिव संजय एस. मेश्राम, कोषाध्यक्ष अध्यक्ष दुर्गेश मेश्राम, विनोद डोंगरे,कमलेश सावनकर,राजा कोल्हाटकर, महेश मेश्राम, गजेन्द्र मेश्राम, धनंजय कोल्हाटकर,अक्षय डोंगरे, आदि ग्रामीण नागरिक बडी संख्या मे उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन विजेन्द्र मेश्राम ने किया व आभार मोन्टी चौरे ने माना.