सरकार की हर योजना का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचना चाहिए – विधायक विनोद अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश

Spread the love

विधायक विनोद अग्रवाल ने गोंदिया तहसील अंतर्गत “शासन आपल्या दारी योजना” को लेकर ली बैठक

जनचेतना/गोंदिया

गोंदिया तहसील अंतर्गत “शासन आपल्या दारी  योजना” के अंतर्गत जनता को लाभ दिलाने हेतु विधायक विनोद अग्रवाल के अनुरोध पर 16 जुलाई 2024 को जिलाधिकारी गोंदिया के अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी विभाग के अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। विधायक विनोद अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ नागरिकों को देने के लिए रूपरेखा एवं योजना तैयार करने का निर्देश दिया तथा विभिन्न माध्यमों से क्रियान्वित सरकारी योजनाओं की निर्धारित संख्या को ध्यान में रखते हुए सरकार आपके द्वार अभियान के तहत कौन-कौन सी योजनाएं क्रियान्वित की जा सकती है तथा इसके लिए आवश्यक दस्तावेज की जानकारी तैयार करने का निर्देश दिया गया।

इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना, आवास योजना, कृषि विभाग के माध्यम से क्रियान्वित विभिन्न योजनाएं, जनजातीय विकास विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजनाएं, भूमि बंटवारा कामगार विभागाच्या योजना, कृषि विभागाच्या योजना, संजय गाँधी निराधार योजना,श्रावण बाळ योजना, एवं सुलह-समझौता से संबंधित योजनाएं आदि पर चर्चा की गयी. आवश्यक दस्तावेजों को पूरा करने के लिए नोटिस प्रकाशित करने और एक कार्यक्रम निर्धारित करने पर गहन चर्चा की गई। जल्द ही सरकार गोंदिया तालुका में अपनी दारी गतिविधियों को लागू करेगी। श्री विनोद अग्रवाल ने योजना से जुड़े अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार अपनी दरी योजना के तहत आने वाले नागरिकों का काम पूरा करें और यह सुनिश्चित करने का प्रयास करें कि सरकार की योजना का लाभ हर जरूरतमंद व्यक्ति को मिले. साथ ही ए विनोद अग्रवाल ने आम नागरिकों के लंबित मुद्दों को निपटाने के भी निर्देश दिये.

बैठक में प्रमुखता से विधायक विनोद अग्रवाल जिल्हाधिकारी प्रजीत नायर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरुंगानाथन, उपवन संरक्षक, वन विभाग, गोंदिया, उपजिल्हाधिकारी (रोहयो) जि.का. उपजिल्हा निवडणुक अधिकारी, जिला सुचना अधिकारी, उपविभागीय अधिकार, जिल्हा पुरवठा अधिकारी, तहसीलदार गोंदिया, सहा. आयुक्त समाज कल्याण, अधिष्ठाता केटीएस सामान्य रुग्णालय, जिल्हा शल्य चिकित्सक, जिल्हा आरोग्य अधिकारी, जिल्हा कृषी अधिकारी, तालुका कृषि अधिकारी, जिल्हा कामगार अधिकारी, जिल्हा पणन अधिकारी, मुख्याधिकारी नगर परिषद, गोंदिया इत्यादि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.