जनचेतना/शिवपुरी जिला ब्यूरो/हेमंत भार्गव
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा लोकसभा चुनाव -2024 को ध्यान में रखते हुए अवैध मादक पदार्थ ,जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव के संबंध मे जोरी टोलरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन मे एवं एस.डी.ओ.पी. श्री शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस द्वारा दिनांक 10.04.2024 को शाम के समय सिल्लारपुर तिराहा पहुच कर वाहन चैकिंग की चैकिंग के दौरान शिवपुरी तरफ से एक अर्टिगा कार क्रमांक एमपी 33 सी 5793 आयी जिसे रोककर चैक किया तो उसमे दो ब्यक्ति बैठे पाये गये जिनके नाम व पते पूछे तो उन्होने अपने नाम राहुल राय पुत्र वृजेश राय निवासी ग्राम टीला हाल करैरा व चंदन साहू पुत्र धनीराम साहू निवासी करैरा के होना बताए, जिनके पास एक हरे रंग के बैग को चैक किया तो उसमें 15 लाख 61 हजार रूपये रखे हुऐ पाये गये, दोनो व्यक्तियों से रकम ले जाने के संबंध में पूछताछ की तो रूपयों के संबंध मे कोई कागजात पेश नही कर पाये है । उक्त राशि को जप्त किया गया तथा आयकर विभाग को कार्यवाही हेतु पत्र भेजा जा रहा है । सूचना से बरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया है।
बरामद माल–
15,61,000 रूपये नगद
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी निरी0 सुरेश शर्मा, उनि केपी शर्मा ,सउनि प्रवीण त्रिवेदी ,आर 1073 अनूप कुमार, आर 822 जितेन्द्र जाटव ,आर 670 देवेश तोमर ,आर चालक 739 राघवेन्द्र ,आर 688 आलोक जैन, आर 895 राघेश्याम जादौन, आर 338 हरेन्द्र गुर्जर